Hindi Newsportal

NEET परीक्षा में ग्रेस मार्क्स में हुई गड़बड़ी, NTA ने मानी अपनी गलती, 1563 उम्मीदवारों को अब फिर से देनी होगी परीक्षा

0 663
NEET परीक्षा में ग्रेस मार्क्स में हुई गड़बड़ी, NTA ने मानी अपनी गलती, 1563 उम्मीदवारों को अब फिर से देनी होगी परीक्षा

 

नीट द्वारा जारी किए गए परिणामों को लेकर कुछ छात्रों ने विरोध जताया और सुप्रीम कोर्ट में NTA (राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी) के खिलाफ याचिका दायर कर दी। इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई जहां NTA ने माना कि परीक्षा में दिए गए ग्रेस मार्क्स में गड़बड़ी हुई है। इस तरह से अब 1563 छात्रों को दोबारा परीक्षा देनी होगी। उनका स्कोर कार्ड रद्द कर दिया गया है। फिर से एग्जाम 23 जून को होगा और रिजल्ट 30 जून तक घोषित किया जाएगा।

दरअसल, मेडिकल कॉलेज में दाखिले को लेकर देश में नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम) परीक्षा कराई जाती है। इस बार भी देश में नीट की परीक्षा कराई गयी थी, लेकिन जब इस बार रिजल्ट आए तो सबको चौका दिया। नीट एग्जाम में इस साल सबसे ज्यादा 67 छात्रों ने एक साथ टॉप किया है। इन सभी छात्रों को 720 में से पूरे 720 नंबर मिले हैं। अब तक इतने ज्यादा छात्रों ने नीट में कभी टॉप नहीं किया है।

अदालत ने याचिताकर्ताओं से कहा कि NTA ने आपकी बात मान ली है और वह ग्रेस मार्क्स को हटा रहे हैं. इन छात्रों को री-नीट एग्जाम में शामिल होने का विकल्प दिया गया है। ये छात्र या तो अब दोबारा एग्जाम दे सकते हैं या फिर ग्रेस मार्क्स वाली मार्कशीट के साथ NEET UG काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं।

हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हर छात्र दोबारा परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकेगा। दोबारा परीक्षा सिर्फ वही छात्र दे सकेंगे, जिसका समय कम कर दिया गया था। यहां पर CLAT का फैसला लागू नहीं हो सकता।