Hindi Newsportal

NEET परीक्षा मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- “हिन्दुस्तान में जो पेपर लीक हो रहे हैं उन्हें नरेंद्र मोदी नहीं रोक पा रहे…”

0 182

NEET परीक्षा मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- “हिन्दुस्तान में जो पेपर लीक हो रहे हैं उन्हें नरेंद्र मोदी नहीं रोक पा रहे…”

NEET पेपर और UGC-NET के पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज यानी गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि NEET पेपर और UGC-NET के पेपर लीक हुए हैं। कहा जा रहा था कि नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन की लड़ाई रोक दी थी। इजराइल और गाजा की लड़ाई को भी नरेंद्र मोदी ने रोक दिया था। लेकिन किसी न किसी कारण में हिन्दुस्तान में जो पेपर लीक हो रहे हैं उन्हें नरेंद्र मोदी नहीं रोक पा रहे या फिर रोकना नहीं चाहते।

NEET और UGC-NET पेपर लीक मुद्दे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, हम संसद में इस मुद्दे को उठाएंगे। बिहार का हमने कहा है कि जांच होनी चाहिए और जिन्होंने भी पेपर लीक कराया है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

गौरतलब है कि शिक्षा मंत्रालय ने गुरुवार रात UGC NET जून 2024 को रद्द करने का फैसला कर लिया। परीक्षा में सामने आई अनियमितता की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई। केंद्र सरकार ने नए सिरे से परीक्षा कराने का एलान किया है।

दरअसल, शिक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि गृह मंत्रालय की साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (14सी) की नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट ने परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जानकारी दी। इनपुट के जरिए  जानकारी सामने आने के बाद परीक्षा की पारदर्शिता और पवित्रता को बनाने के लिए सरकार ने परीक्षा रद्द करने और फिर से एग्जाम कराने का फैसला किया गया।