Hindi Newsportal

KKR vs SRH: IPL 2024 की विजेता बनी KKR, फाइनल के बाद खिलड़ियों पर हुई पैसों की बारिश, जानें किसे मिले कितने रुपए

0 327

नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब एक बार फिर से अपने नाम कर लिया है. बीते रविवार चेन्नई में हुए आईपीएल 2024 के फाइनल में KKR ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को करारी मात दी है. KKR ने SRH को आठ विकेट से हराया. इस जीत के साथ 10 साल के बाद केकेआर ने एक बार फिर टॉफी अपने नाम की है. केकेआर अब कुल 3 बार चैम्पियन रह चुका है. खिताब जीतने पर केकेआर को 20 करोड़ रुपये मिले तो वहीं रनरअप टीम हैदराबाद को 12.5 करोड़ रुपये मिले.

 

इन सबके अलावा पर्पल कैप का खिताब पंजाब किंग्स के गेंदबाज हर्षल पटेल के नाम रहा. पटेल ने इस पूरे सीजन में शानदार गेंदबाजी की और 14 मैच में 24 विकेट लेने में सफल रहे. वहीं, ऑरेंज कैप- का खिताब विराट कोहली को मिला, जिन्होंने इस पूरे सीजन में शानदार बल्लेबाजी करते हुए कुल 15 मैच में 741 रन बनाए.

 

आईपीएल 2024 अवॉर्ड विनर लिस्ट

विनर- केकेआर – 20 करोड़
रनरअप- हैदराबाद- 12.5 करोड़
स्ट्राइकर ऑफ़ द मैच- वेंकटेश अय्यर – 1 लाख
अल्टीमेट फैंटेसी प्लेयर- मिचेल स्टार्क – 1  लाख
सुपर सिक्सेज ऑफ़ द मैच अवॉर्ड- वेंकटेश अय्यर – 1 लाख
मैच में सबसे ज्यादा चौके- रहमानुल्लाह गुरबाज – 1 लाख
सबसे ज्यादा डॉट बॉल- हर्षित राणा – 1 लाख
प्लेयर ऑफ़ द मैच- मिचेल स्टार्क – 5 लाख
इमर्जिंग प्लेयर- नितीश रेड्डी – 10 लाख
स्ट्राइकर ऑफ़ द सीजन- फ्रेजर मैकगर्क- 10 लाख
फैंटेसी प्लेयर ऑफ़ द सीजन- सुनील नारायण – 10 लाख
सुपर सिक्सेज ऑफ़ द सीजन- अभिषेक शर्मा – 10 लाख
सीजन में सबसे ज्यादा चौके- ट्रेविस हेड -10 लाख
बेस्ट कैच- रमनदीप सिंह – 10 लाख
फेयरप्ले अवॉर्ड- सनराइजर्स हैदराबाद –10 लाख
पर्पल कैप- हर्षल पटेल – 10 लाख
ऑरेंज कैप- विराट कोहली – 10 लाख
मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर- सुनील नारायण – 10 लाख
बेस्ट पिच एंड ग्राउंड- हैदराबाद – 50 लाख