Hindi Newsportal

IPL 2023: दिन में मुंबई और हैदराबाद की भिड़ंत और शाम को बैंगलोर और गुजरात के बीच मुक़ाबला

0 2,417

IPL 2023: दोपहर में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की होगी भिड़ंत और शाम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच मुक़ाबला

आईपीएल सत्र 2023 के दो मुक़ाबले आज यानी रविवार को तह हैं। आईपीएल 2023 का 69वां और आज का पहला मुक़ाबला दोपहर में 3:30 बजे से मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं 70वां और आज का दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर औरगुजरात टाइटंस के बीच एम ए चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

इन मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी। इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं। यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं।

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ, आकाश मधावल.

सनराइजर्स हैदराबाद – अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, कार्तिक त्यागी, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार, नितीश रेड्डी.

 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11 

गुजरात टाइटंस टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहम, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, माइकल ब्रेसवेल, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.