Hindi Newsportal

IND vs AFG: सूर्या और बुमराह की आंधी में ढहा अफगानिस्तान, भारत ने 47 रनों से दर्ज की जीत

0 215

IND vs AFG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत के साथ शुरुआत की. 20 जून को हुए अफगानिस्तान के साथ हुए टी20 के इस मुकाबले में टीम इंडिया ने AFG को 47 रनों से हराकर जीत का सिलसिला जारी रखा. भारत की जीत में सूर्य कुमार यादव की भूमिका अहम रही. वहीं गेंदबाजी में बुमराह ने कमाल का प्रदर्शन कर सब को खुश कर दिया.

 

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के सामने 181 रन बनाए. यह आंकड़ा सूर्या की 28 गेंद पर 53 रन की पारी के बदौलत आया. भारत ने 8 विकेट गवाए. लेकिन बाद में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल किया और अफगानिस्तान की टीम को 134 रन पर रोक कर 47 रनों से शानदार जीत हासिल की. जीत के बाद सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

 

वहीं अफगानिस्तान की पारी के दौरान बुमराह ने गजब की गेंदबाजी कर फैन्स का दिल जीत लिया. बुमराह ने 4 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट लिए. बुमराह ने मैच में अफगानिस्तान के सबसे बड़े विकेट गुरबाज को आउट किया, इसके बाद हज़रतुल्लाह ज़ज़ई को पवेलियन की राह दिखाई तो वहीं तीसरे विकेट के रूप में बुमराह ने नजीबुल्लाह ज़दरान को आउट कर अपने तीन विकेट पूरे किए.