मिनेसोटा में शनिवार को हुए एक भीषण और दर्दनाक हमले में राज्य की पूर्व हाउस स्पीकर मेलिसा हॉर्टमैन और उनके पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात को लेकर राज्य के गवर्नर टिम वाल्ज़ ने पुष्टि करते हुए कहा कि यह हमला “राजनीतिक कारणों से की गई एक साजिशनुमा हत्या” प्रतीत होता है। इस हमले में राज्य के दो अन्य नेता भी निशाना बने। मिनेसोटा के मेयर ने जानकारी दी कि शनिवार सुबह दो राज्य सीनेटरों पर उनके घरों में हमला हुआ। इन नेताओं में शामिल थे स्टेट सीनेटर जॉन हॉफमैन और स्टेट रिप्रेजेंटेटिव मेलिसा हॉर्टमैन। हमले में हॉफमैन की पत्नी भी घायल हुईं।
गवर्नर वाल्ज़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस घटना को “अकल्पनीय त्रासदी” बताया और कहा कि राज्य ने एक महान नेता खो दिया है, जबकि उन्होंने खुद एक करीबी दोस्त को खोया है। एसोसिएटेड प्रेस को एक सूत्र ने बताया कि जांच एजेंसियों को शक है कि संदिग्ध हमलावर पुलिस अफसर बनकर नेताओं के घरों में घुसा। जांच अभी शुरुआती दौर में है और अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि हमलों के पीछे असली मकसद क्या था।
मेलिसा हॉर्टमैन मिनेसोटा की पूर्व हाउस स्पीकर थीं और डेमोक्रेटिक पार्टी की शीर्ष नेता मानी जाती थीं। वे पहली बार 2004 में चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची थीं। पेशे से वकील हॉर्टमैन विवाहित थीं और दो बच्चों की मां थीं। वहीं जॉन हॉफमैन ने 2012 में पहली बार चुनाव जीता था। वे हॉफमैन स्ट्रैटेजिक एडवाइजर्स नाम की एक कंसल्टेंसी कंपनी के मालिक थे। इससे पहले वे मिनेसोटा के सबसे बड़े स्कूल डिस्टिक्ट, अनोका हेनपिन स्कूल बोर्ड के वाइस चेयर भी रह चुके हैं। वे भी विवाहित हैं और उनकी एक बेटी है। इस समय पूरे राज्य में संदिग्ध की तलाश में बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब पूरे अमेरिका में राजनेताओं पर हमले, धमकियां और डराने-धमकाने की घटनाएं बढ़ रही हैं। इसी के चलते गन वायलेंस को रोकने के लिए काम करने वाले GIFFORDS संगठन की प्रमुख और पूर्व कांग्रेस सदस्य गैब्रिएल गिफर्ड्स ने घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा, “मैं इस हमले से दुखी और स्तब्ध हूं। मेरे परिवार को भी एक टारगेटेड शूटिंग का दर्द झेलना पड़ा है। जनप्रतिनिधियों पर हमला, लोकतंत्र पर हमला है। नेताओं को अब आगे आकर इस तरह की हिंसक मानसिकता और उग्रता की कड़ी निंदा करनी चाहिए।”
गौरतलब है कि 2011 में गैब्रिएल गिफर्ड्स खुद एक हमले में सिर में गोली लगने से घायल हुई थीं। उस हमले में छह लोगों की मौत हो गई थी और 12 अन्य घायल हुए थे। उन्होंने बाद में स्वास्थ्य कारणों से जनवरी 2012 में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। मिनेसोटा में हुआ यह हमला सिर्फ एक राज्य की घटना नहीं, बल्कि अमेरिकी लोकतंत्र के लिए एक खतरे की घंटी है। जांच जारी है और पूरा देश इस दर्दनाक हमले के पीछे की सच्चाई सामने आने का इंतजार कर रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.