Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के तेलंगाना में हुए रोड शो के वीडियो को राजस्थान का बताकर किया जा

0 544

फैक्ट चेक: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के तेलंगाना में हुए रोड शो के वीडियो को राजस्थान का बताकर किया जा रहा वायरल 

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में राहुल गांधी को लोगों की विशाल भीड़ के बीच रोड शो करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में राहुल गांधी को एक गाड़ी की सनरूफ से बाहर खड़े होकर लोगों की भीड़ को हाथ हिलाकर संबोधित करते हुए देखा जा सकता है। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी का यह वीडियो राजस्थान के अंकोली जिला जालोर का है।

फेसबुक पर वायरल वीडियो शेयर कर लिखा गया है कि,”वीडियो अंकोली जिला जालोर राजस्थान का बताया जा रहा है।”

  फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने पाया कि वायरल वीडियो राजस्थान का नहीं बल्कि तेलंगाना का है।

फेसबुक पर वायरल वीडियो के साथ शेयर किए गए दावे की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तब्दील किया और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू कर दिया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो से मेल खाता एक दूसरा वीडियो राहुल गांधी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला जिसे जुलाई 02, 2023 को अपलोड किया गया था।

बता दें कि प्राप्त वीडियो के कैप्शन में दी गयी जानकारी के मुताबिक वीडियो वीडियो तेलंगाना के खम्माम में जुलाई 02, 2023 को हुई जना गर्जना सभा का है।

प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कांग्रेस की आधिकारिक प्रोफाइल द्वारा अपलोड किया गया एक पोस्ट मिला, जहां वायरल वीडियो से मेल खाता एक दूसरा वीडियो मिला जो किसी अलग एंगल से शूट किया गया था। वीडियो को एक्स पर जुलाई 02, 2023 को अपलोड किया गया था।  यहाँ बताया गया था कि यह वीडियो तेलंगाना के खम्मम में हुई एक जन सभा के दौरान का वीडियो है।

 

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो राजस्थान का नहीं बल्कि तेलंगाना के खम्माम में जुलाई 02, 2023 को हुई कांग्रेस की एक जन सभा का है। जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोगों का अपार समर्थन मिला था।