Hindi Newsportal

गोरखपुर गैंगस्टर राकेश यादव के अवैध घर पर चला बुलडोज़र, 52 मुकदमे दर्ज

0 436

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के टॉप 10 माफियाओं की सूची में शामिल राकेश यादव के अवैध घर पर प्रशासन द्वारा बुलडोज़र कार्रवाई की जा रही है. जेल में बंद माफिया ने गुलरिहा क्षेत्र में अवैध तरीके से निर्माण कराया था.

गोरखपुर में गैंगस्टर राकेश यादव के अवैध घर पर प्रशासन द्वारा बुलडोज़र कार्रवाई की जा रही है. मनोज कुमार अवस्थी, SP उत्तर गोरखपुर ने जानकारी देते हुए कहा, GDA द्वारा यह कार्रवाई कराई जा रही है. कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए यहां पर्याप्त पुलिस बल तैनात है. गैंगस्टर राकेश यादव पर 52 मुकदमे दर्ज़ हैं. वह इस समय जेल में बंद है.

 

जानकारी के लिए बता दें कि, गुलरिहा क्षेत्र के झुंगिया निवासी माफिया राकेश यादव पर गोरखपुर के अलावा संतकबीरनगर, महराजगंज व आजमगढ़ जिले में हत्या, हत्या के प्रयास, जबरिया वसूली, धमकी देने, गैंगस्टर, गुंडा व आर्म्स एक्ट के 52 मुकदमे दर्ज हैं.

 

पुलिस के शिकंजा कसने पर तीन जून 2023 राकेश यादव छह अक्टूबर 2019 को चिलुआताल थाने में हत्या की कोशिश, बलवा और मारपीट के दर्ज मुकदमे में जमानत रद कराकर जेल चला गया.