Hindi Newsportal

मंकीपॉक्स को लेकर सरकार ने जारी की गाइडलाइन, जाने संक्रमण को रोकने के क्या हैं उपाए

MonkeyPox : फाइल फोटो
0 566

मंकीपॉक्स को लेकर सरकार ने जारी की गाइडलाइन, जाने संक्रमण को रोकने के क्या हैं उपाए

 

दिल्ली में मंगलवार को एक 31 वर्षीय नाइजीरियन युवक के मंकीपॉक्स से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में कुल मामले तीन और देश में 8 हो गए हैं। नाइजीरिया के तीन लोगों में से दो अब तक मंकीपॉक्स पॉज़ीटिव पाए गए है, जिन्हें रविवार और सोमवार को दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

ऐसे में सरकार ने बुधवार को मंकीपॉक्स को लेकर गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन में सरकार ने बताया है कि मंकीपॉक्स से बचने के लिए क्या प्रक्रिया अपनानी चाहिए।

मंकीपॉक्स किसी को भी हो सकता है, अगर उनका किसी संक्रमित व्यक्ति के साथ लंबे समय तक या बार-बार संपर्क रहा हो।

संक्रमण से बचाव के लिए यह उपाए अपनाए 

  • मरीज़ के मंकीपॉक्स पॉज़ीटिव होने पर उन्हें आइसोलेट ज़रूर करें।
  • हाथों को साबुन और पानी से ज़रूर धोएं और हैंड सैनीटाइज़र का इस्तेमाल ज़रूर करें।
  • जब आप किसी संक्रमित व्यक्ति के करीब हों, तो मास्क और ग्लव्ज़ ज़रूर पहनें।
  • डिसइंफेक्टेंट का इस्तेमाल ज़रूरी है।
  • साथ ही घर को सैनीटाइज़ भी करें।

संक्रमण से बचने के लिए यह न करें  

  • मरीज़ के साथ या किसी ऐसी व्यक्ति के साथ बिस्तर या तौलिया न शेयर करें जो मंकीपॉक्स के मरीज़ के संपर्क में आया हो।
  • मरीज़ के कपड़े या दूसरा सामान हेल्दी लोगों के समान के साथ न धोएं।
  • अगर आपको मंकीपॉक्स के लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो घर से बाहर लोगों से न मिलें।
  • गलत सूचना के आधार पर लोगों के समूह को कलंकित न करें।