Hindi Newsportal

दिल्ली के रहवासियों को गर्मी से मिलेगी राहत, अगले कुछ दिन तापमान में गिरावट का अनुमान

file photo: heat weather
0 650

नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमानों के अनुसार आने वाले दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में भीषण गर्मी के कम होने की संभावना है.

 

आईएमडी के अनुसार, दिल्ली और उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के हिस्सों में लू का प्रकोप कम हो सकता है, जिससे लोगों को बहुत राहत मिलेगी.

 

पूर्वानुमान के अनुसार अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, दक्षिण उत्तर प्रदेश, कच्छ और पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में आज से तापमान में गिरावट देखी जा सकती है.

 

आईएमडी ने 4 मई तक उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत में और 3 मई तक पूर्वोत्तर भारत में गरज के साथ बौछारें पड़ने की भी भविष्यवाणी की है. सोमवार से दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बादल छाए रहने की संभावना है.

 

दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है जबकि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

 

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में गरज / बिजली  के साथ काफी व्यापक वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज गति से हवाएं चल सकती हैं.