Hindi Newsportal

Delhi-NCR में मॉनसून की पहली बरसात ने मचाई तबाही, तस्वीर के जरिए देखें दिल्ली के हालात

0 531

नई दिल्ली: दिल्ली में मॉनसून की आज पहली बरसात हुई और इस पहली बारिश में ही दिल्ली पानी से सराबोर हो गई. अब हालात यह हैं कि नदी-नालों और तालाबों के साथ दिल्ली में सड़कों से लेकर गली-मोहल्ले तक हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है. चलिए तस्वीरों के जरिए आपको दिखाते हैं दिल्ली के हालात.

 

दिल्ली में भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बनी हुई है. वीडियो सफदरजंग इलाके, AIIMS से ली गई है.

दिल्ली: लगातार भारी बारिश के बाद लोधी एस्टेट इलाके में भयंकर जलभराव हुई. इलाका पूरी तरह जलमग्न है और वाहनों की आवाजाही संभव नहीं है. वीडियो सपा सांसद राम गोपाल यादव के आवास के बाहर से है. इस इलाके में अन्य केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों के आवास भी मौजूद हैं.

दिल्ली-NCR में हुई भारी बारिश से सड़कों में भारी जलभराव हो गया. शहर में कई जगहों पर पेड़ गिर गए. जिससे यातायात हुआ प्रभावित.

मॉनसून की पहली ही बारिश में दिल्ली की रफ्तार पर ब्रेक लग गया. जैसे ही शहर में बारिश हुई, वैसे ही जगह-जगह पर जाम लग गया. यही नहीं मेट्रो और ट्रेने की रफ्तार भी धीमी हो गई. साथ ही लोगों को अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए तय वक्त से ज्यादा समय लग रहा है.