Hindi Newsportal

BJP ने पंजाब-UP के लिए जारी की उम्मीदवारों की 12वीं लिस्ट, AAP ने भी उतारे ये 4 कैंडिडेट

File image
0 233

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां तेज हो गई है. भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना के लिए अपने उम्मीदवारों की 12वीं सूची जारी कर दी है. साथ ही बीजेपी ने ओडिशा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भी अपने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की है.

वहीं AAP ने पंजाब से 4 उम्मीदवारों की घोषणा की है. इसमें लुधियाना से विधायक अशोक पप्पी पराशर, फिरोजपुर से विधायक जगदीप सिंह काका बराड़, गुरदासपुर से विधायक अमनशेर सिंह शैरी कलसी और जालंधर से पवन टीनू को टिकट दिया गया है. बता दें कि पवन टीनू कुछ दिन पहले ही अकाली दल छोड़कर AAP में शामिल हुए थे.