Hindi Newsportal

1,200 छात्रों की लगी लॉटरी, अरबपति रॉबर्ट हेल ने छात्रों को बांटे 1000 डॉलर, छात्रों को दी नई सीख

0 160

अमेरिकी अरबपति रॉबर्ट हेल मैसाचुसेट्स विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में पहुंचे. यहां उन्होंने जूनियर स्नातक स्तर की पढ़ाई के दौरान 1,200 छात्रों को 1000 डॉलर (83298.85 भारतीय रुपए) नकद रुपए दिए है.

 

रॉबर्ट हेल जूनियर ने छात्रों को दो लिफाफे दिए और कहा कि मैं आपको दो लिफाफे दे रहा हूं जिसमें टोटल 1000 डॉलर (83298.85 भारतीय रुपए) नकद रुपए है. इसमे से एक लिफाफे में 500 डॉलर का है बाकी दूसरे में शेष 500 डॉलर हैं. आप 500 डॉलर वालों लिफाफा किसी जरूरतमंद को दान कर सकते है.

 

रॉबर्ट हेल ने मैसाचुसेट्स विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान कहा “हमारे जीवन में सबसे बड़ी ख़ुशी देने का उपहार है… इस कठिन समय ने लोगों से साझा करने, देखभाल करने और जरूरतमंदों की सहायता की आवश्यकता को बढ़ा दिया है. हमारे समुदाय को आपकी और आपकी उदारता की पहले से कहीं अधिक आवश्यकता है.”

 

इससे पहले साल 2023 में अमेरिकी अरबपति ने करीब 2,500 छात्रों को उनके ग्रैजुएशन के आखिरी दिन गिफ्ट में 1,000 डॉलर (करीब 82,600 रुपये) नकद देकर चौंका दिया था. प्रत्येक छात्र को 1,000 डॉलर कैश देने में अरबपति रॉबर्ट हेल (Robert Hale) कुल करीब 20 करोड़ रुपये खर्च हुआ था. रॉबर्ट हेल ग्रैनाइट टेलीकम्युनिकेशंस (Granite Telecommunications) के को-फाउंडर और प्रेसिडेंट थे.