Hindi Newsportal

11 अगस्त को दो शिफ्ट में होगी NEET PG 2024 की परीक्षा

Representational image
0 344

नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की शुक्रवार की घोषणा के अनुसार, NEET 2024 के लिए प्रवेश परीक्षा 11 अगस्त, यानि रविवार को होगी. इस दिन दो शिफ्ट में नीट पीजी का एग्जाम लिया जाएगा. बता दें कि परीक्षा की मूल तारीख 23 जून थी.

 

बोर्ड ने कहा, “एनबीईएमएस नोटिस दिनांक 22.06.2024 की निरंतरता में, एनईईटी-पीजी 2024 परीक्षा का आयोजन पुनर्निर्धारित किया गया है. अब यह 11 अगस्त को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. एनईईटी-पीजी 2024 में उपस्थित होने की पात्रता के उद्देश्य से कट-ऑफ तिथि 15 अगस्त, 2024 बनी रहेगी.

 

राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने नीट पीजी की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया है. इसमें 5 प्वाइंट्स में जरूरी जानकारी दी गई है-

  • एनबीईएमएस के 22 जून 2024 के नोटिस के क्रम में नीट पीजी 2024 परीक्षा की नई डेट तय की गई है.
  • नीट पीजी एग्जाम 2024 का आयोजन अब 11 अगस्त 2024 को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा.
  • नीट पीजी परीक्षा 24 में उपस्थित होने की पात्रता के उद्देश्य से कटऑफ डेट 15 अगस्त 2024 ही रहेगी.
  • दो पालियों में परीक्षा के आयोजन के बारे में आगे की डिटेल NBEMS की वेबसाइट edu.in पर बाद में अपलोड की जाएगी.
  • किसी भी सवाल/ स्पष्टीकरण या सहायता के लिए कैंडिडेट्स NBE की वेबसाइट पर लिख सकते हैं. इसके लिए डायरेक्ट लिंक ये है-NEET PG Helpline