Hindi Newsportal

हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका, बेटी संग बीजेपी में शामिल हुईं पूर्व कांग्रेस नेता किरण चौधरी

0 373

दिल्ली: पूर्व कांग्रेस नेता किरण चौधरी अपनी बेटी श्रुति चौधरी के साथ हरियाणा CM नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और भाजपा नेता तरुण चुघ की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुईं. किरण चौधरी ने अपने समर्थकों को भी दिल्ली पहुंचने का निर्देश दिया है.

 

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “मैं किरण चौधरी और श्रुति चौधरी का बहुत-बहुत स्वागत और धन्यवाद करता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि किरण चौधरी और श्रुति चौधरी के साथ मिलकर भाजपा एक परिवार की तरह हरियाणा को मजबूत करने का काम करेगी. आपका और आपके परिवार का जो अनुभव है उससे भाजपा और मजबूत होगी.”

 

भाजपा में शामिल होने पर पूर्व कांग्रेस नेता श्रुति चौधरी ने कहा, “ये बहुत गर्व की बात है कि मनोहर लाल खट्टर और पीएम मोदी नरेंद्र मोदी ने चौधरी बंसी लाल के साथ काम किया है… हम भाजपा में जुड़ रहे हैं ताकि हम देश और प्रदेश को मजबूती दे सकें. मैं अपने नेतृत्व मनोहर लाल खट्टर, नायब सिंह सैनी, तरुण चुघ का इस मौके के लिए धन्यवाद करती हूं.”

 

भाजपा में शामिल होने पर पूर्व कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने कहा, “ये फैसला मैंने हमारे नेतृत्व और हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने विकसित भारत का संकल्प रखा है, उनसे प्रेरित होकर लिया… पीएम मोदी ने देशहित के जो कार्य किए हैं उसी के कारण तीसरी बार दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है…”

 

भाजपा में शामिल होने पर पूर्व कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने कहा, “40 साल से मैं कांग्रेस की बहुत ही कर्मठ कार्यकर्ता थी. मैंने अपना जीवन कांग्रेस को दिया लेकिन कुछ सालों से मैं देखती आ रही हूं कि हरियाणा के अंदर ये पार्टी एक व्यक्ति पर केंद्रित हो गई, जो चाहते नहीं कि कांग्रेस आगे बढ़े… उनके चलते बड़े-बड़े नेताओं ने कांग्रेस छोड़ी…”

 

किरण चौधरी और श्रुति चौधरी, दोनों ने खरगे को लिखे अपने अलग-अलग त्यागपत्र में उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पार्टी की प्रदेश इकाई को ‘‘निजी जागीर’’ के रूप में चलाया जा रहा है. श्रुति चौधरी कांग्रेस की हरियाणा इकाई की कार्यकारी अध्यक्ष थीं. हरियाणा में इस साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. भिवानी जिले के तोशाम से विधायक किरण चौधरी ने कहा कि वह और श्रुति बुधवार को दिल्ली में भाजपा में शामिल होंगी. उनके भाजपा में शामिल होने से हरियाणा में पार्टी को और मजबूती मिलने की संभावना है, जहां चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं.