Hindi Newsportal

सुशांत की बहन श्वेता ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उठाई मांग, वही पिता ने रिया को बताया मर्डरर

File Image
0 506

सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में आये दिन नए खुलासे हो रहे है। CBI ने न केवल अपनी जांच तेज़ कर दी है बल्कि कई पैमानों और एंगल पर जांच इस केस में की जा रही है। हाल ही में रिया चक्रवर्ती व अन्य के ड्रग्स एंगल में शामिल होने के बाद नारकोटिक्स विभाग (एनसीबी) ने केस दर्ज किया है। एक तरफ सीबीआई की पूछताछ में सिद्धार्थ पिठानी ने सुशांत के हार्ड डिस्क को नष्ट करने का खुलासा भी किया है। इन सबके बीच एक्टर की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा कि इतना संगीन अपराध करने वाले आरोपी अभी तक आजाद क्यों है। उन्हें तत्काल कार्यवाई करते हुए गिरफ्तार करना चाहिए।

 

View this post on Instagram

 

Why are we still waiting to take the criminals under custody?? #ArrestCulpritsOfSSR #JusticeForSushant

A post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on

ये भी पढ़े : सलमान खान के फैंस से ट्विटर पर भिड़े अमाल मलिक, भाई के फैंस को दिया मुंहतोड़ जवाब

श्वेता सिंह कीर्ति ने ड्रग्स का भी किया ज़िक्र

सुशांत की बहन ने ये भी लिखा कि मीडिया और जांच में पिछले 2 दिनों में पता चला है कि रिया और गैंग सुशांत को कंट्रोल करने के लिए उसे ड्रग्स देते थे। आर्थिक रूप से उसे लूटा और परिवार से दूर किया, ताकि कोई उसकी मदद न कर सके। 18 मई को जब भाई परिवार से जुड़ने की कोशिश कर रहे थे तो ये गैंग परेशान हो गया और भाई के फाइनेंस को कैसे कंट्रोल करना है, इसको लेकर आपस में चैट किए गए। 8 जून को रिया मेरे भाई के घर से चली गई। उसने भाई की डिवाइस से डाटा कलेक्ट करने के लिए आईटी टीम को भेजा? सीबीआई ने बयान दर्ज किया है, उसके मुताबिक जब मेरे भाई ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उसे धमकी भरे फोन आए। इसी दिन दिशा की मौत हो गई।

इधर सुशांत के पिटे केके सिंह ने रिहा को कहा मर्डरर, की गिरफ्तारी की मांग

सुशांत सिंह राजपूत केस में उनके पिता केके सिंह का बड़ा बयान आया है। ताजा घटनाक्रम व हालात को देखते हुए उन्‍होंने बेटे की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को हत्‍यारन (Murderer) करार दिया है। उन्‍होंने कहा है कि रिया उनके बेटे सुशांत को जहर दे रही थी। जांच एजेंसियों को उसे गिरफ्तार कर पूछताछ करनी चाहिए।

सुने उनके पिता का बयान।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram