Hindi Newsportal

राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर संसद में मचा बवाल, PM मोदी और अमित शाह ने किया पलटवार

0 345

नई दिल्ली: संसद में 18वीं लोकसभा के छठे दिन की कार्यवाही जारी है. इस दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी के एक बयान ने सियासी तूल पकड़ ली है. राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान कहा, जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वही सबसे ज्यादा हिंसा की बात करते हैं जिसके बाद संसद में हंगामा शुरू हो गया. इस पर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना ये बहुत गंभीर विषय है.

 

बता दें कि, राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि सभी धर्म अहिंसा की शिक्षा देते हैं. भगवान शिव भी अहिंसा का संदेश देते हैं, लेकिन जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वही सबसे ज्यादा हिंसा की बात करते हैं. वहीं इस पर पीएम मोदी ने राहुल गांधी की बात पर आपत्ती जताते हुए प्रतिक्रिया दी और कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना ये बहुत गंभीर विषय है.  इसके बाद सत्तापक्ष के सभी नेताओं ने राहुल गांधी से माफी मांगने के लिए कहा. अमित शाह ने भी इस पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.

 

वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संसद में दिए गए भाषण पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, “हिंदुओं का अपमान नहीं कर सकते. उन्होंने(राहुल गांधी) स्पष्ट बोला है, उन्होंने भाजपा के बारे में बोला है, भाजपा के नेताओं के बारे में बोला है.”

 

फिर राहुल गांधी ने अग्निवीर का मुद्दा उठाया. इस दौरान उन्होंने पंजाब के एक अग्निवीर के शहीद होने की बात कही. उन्होंने कहा कि अग्निवीर भारतीय सेना की नहीं बल्कि पीएम मोदी की योजना थी. इसमें शहीद होने वाले जवानों को शहीद का दर्जा नहीं मिलने की बात कही. इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सदन में खड़े हुए और कहा कि राहुल गांधी झूठ बोल रहे हैं. अग्निवीरों को एक करोड़ रुपये की सहायता दी जाती है.

 

इसके बाद भी राहुल गांधी सरकार पर आरोप लगाते रहे. उन्होंने किसानों के मसले को उठाया और कहा कि सरकार ने आंदोलन कर रहे किसानों को आतंकवादी बताया था. सरकार ने उनको एमएसपी नहीं दिया. इस पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जोरदार तरीके से बचाव किया. अमित शाह फिर खड़े हुए कहा कि नेता प्रतिप्रक्ष के सदन में कुछ भी बोलने की इजाजत नहीं दी जा सकती. सदन के कुछ नियम है.