Hindi Newsportal

राजस्थान: उदयपुर में गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर ट्रेलर और डंपर के बीच हुई भीषण टक्कर, चार की मौत

0 429
राजस्थान: उदयपुर में गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर ट्रेलर और डंपर के बीच हुई भीषण टक्कर, चार की मौत

 

राजस्थान के उदयपुर में सोमवार दोपहर को एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यहाँ गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर मालवा क्रॉसिंग ब्रिज के पास ट्रेलर और डंपर के बीच जोरदार टक्कर हुई। इस हादसे में एक बच्चे सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

गोगुन्दा-पिंडवाड़ा हाईवे पर हुए इस हादसे में तेज रफ्तार से चल रहे एक ट्रेलर ने राह चल रहे 3 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। बाद में ट्रेलर गहरी खाई में कूद गया। इस हादसे में ट्रेलर चालक और खलासी की भी मौत हुई है।

गोगुंदा DSP राजेंद्र सिंह ने बताया, “एक ट्रेलर ने असंतुलित होकर आगे चल रहे डंपर को टक्कर मार दी। जिससे डंपर डिवाइडर से होकर दूसरी तरफ चला गया। डिवाइडर पर चल रही दो महिलाओं और एक पुरुष की मौके पर मौत हो गई..घटना में 4 लोगों की मौत हो गई।”