Hindi Newsportal

यूके अपडेट: ऋषि सुनक ने स्वीकार की अपनी हार, लेबर पार्टी को मिला भारी बहुमत

0 121
यूके अपडेट: ऋषि सुनक ने स्वीकार की अपनी हार, लेबर पार्टी को मिला भारी बहुमत

 

ब्रिटेन में 650 सीटों के लिए आम चुनाव हुए। जिसके बाद 592 सीटों के नतीजे आ चुके हैं, इस दौरान लेबर पार्टी को 392 सीटें में जीत मिल चुकी हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लेबर पार्टी के लीडर सर कीर स्टार्मर ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री होंगे। आम चुनाव में लेबर पार्टी को भारी बहुमत से जीत मिलती दिख रही है। पीएम ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को करारी हार मिली है। सुनक ने भी कीर को बधाई देते हुए अपनी हार मान ली है।

इससे पहले सुनक ने अपनी सीट रिचमंड और नॉर्थेलर्टन से जीत दर्ज की। वहीं लेबर पार्टी से PM पद के कैंडिडेट कीर स्टार्मर भी लंदन की होलबोर्न और सेंट पैनक्रास सीट पर जीत चुके हैं। ब्रिटेन में 4 जुलाई को सुबह 7 बजे (भारतीय समयानुसार 11:30 बजे) 40 हजार पोलिंग सेंटर्स पर वोटिंग शुरू हुई थी।

रात 10 बजे (भारतीय समयानुसार 2:30 बजे) वोटिंग खत्म होने के कुछ देर बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए। इसमें भारतवंशी सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी की करारी हार का अनुमान लगाया गया था।

यूनाइटेड किंगडम में संसदीय चुनाव हो रहे हैं, एग्जिट पोल के अनुसार कीर स्टारमर की लेबर पार्टी की निर्णायक जीत होगी और प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को भारी नुकसान होगा। अगर ये भविष्यवाणियां सच साबित होती हैं, तो यह स्टारमर के लिए ऐतिहासिक जनादेश और कंजर्वेटिव पार्टी की 14 साल में सबसे बड़ी हार होगी।

इस चुनाव में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव पार्टी, कीर स्टारमर के नेतृत्व वाली लेबर पार्टी, एड डेवी के नेतृत्व वाली लिबरल डेमोक्रेट्स, निगेल फरेज के नेतृत्व वाली रिफॉर्म यूके, जॉन स्विनी के नेतृत्व वाली स्कॉटिश नेशनल पार्टी (एसएनपी) और कार्ला डेनियर और एड्रियन रामसे के सह-नेतृत्व वाली ग्रीन पार्टी शामिल हैं।