Hindi Newsportal

भाजपा के वरिष्ठ नेता एल.के अडवाणी AIIMS में भर्ती, हालत स्थिर, इस विभाग में हो रहा है इलाज

0 118
भाजपा के वरिष्ठ नेता एल.के अडवाणी AIIMS में भर्ती, हालत स्थिर, इस विभाग में हो रहा है इलाज

 

भारत रत्न और वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ गई है। बुधवार देर रात दिल्ली के एम्स में 96 वर्षीय आडवाणी को भर्ती कराया गया। उन्हें यूरोलॉजी विभाग में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। एम्स ने अपने जारी बयान में बताया कि फिलहाल लालकृष्ण आडवाणी की हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है।

 

जानकारी के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री को उम्र संबंधी परेशानियों के चलते अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। राजनीति में साल 2014 के बाद से ही उनकी सक्रियता कम है। हाल ही में उनकी तस्वीर सामने आई थी, जब एनडीए संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे मिलने उनके घर गए थे और उनका आशीर्वाद लिया था।

एम्स ने अपने जारी बयान में बताया कि लालकृष्ण आडवाणी की हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। लालकृष्ण आडवाणी को इसी वर्ष भारत सरकार द्वारा देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया है। वह देश के उपप्रधानमंत्री भी रह चुके हैं।

गौरतलब है कि लालकृष्ण आडवाणी का जन्म 8 नवंबर 1927 को सिंध प्रांत (पाकिस्तान) में हुआ था। उन्होंने कराची के सेंट पैट्रिक्स स्कूल से पढ़ाई की है। 1942 में उन्होंने भारत छोडो आंदोलन के दौरान गिडूमल नेशनल कॉलेज में दाखिला लिया। इसके बाद उन्होंने 1944 में कराची के मॉडल हाई स्कूल में बतौर शिक्षक नौकरी की।

आडवाणी जब महज 14 साल के थे, उन्होंने अपना जीवन देश के नाम कर दिया। हालांकि, 1947 में देश का बंटवारा होने के बाद आडवाणी के परिवार को अपना घर छोड़कर भारत आना पड़ा। उन्होंने मुंबई के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से लॉ में स्नातक किया। इस दौरान वह संघ से भी जुड़े रहे।