Hindi Newsportal

ब्रिटेन में भारतीय मूल के नेताओं का दबदबा, 650 सीटों में से 107 सीटों पर भारतीय उम्मीदवार लड़ रहे चुनाव

0 128
ब्रिटेन में भारतीय मूल के नेताओं का दबदबा, 650 सीटों में से 107 सीटों पर भारतीय उम्मीदवार लड़ रहे चुनाव

 

ब्रिटेन में आज आम चुनावों के लिए मतदान होंगे। गुरुवार को होने वाले आम चुनाव में 650 सांसदों को चुनने के लिए वोटिंग होगी। इस बार सभी पार्टियों की नजर भारतीय मूल के वोटरों पर है। ब्रिटेन की 650 सीटों में से 107 सीटों पर भारतीय मूल के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। 

ब्रिटेन में 25 लाख है भारतीय वोटर 

गौरतलब है कि ब्रिटेन में लगभग 25 लाख भारतीय वोटर हैं और इस बार सबसे ज्यादा भारतीय मूल के 107 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इस चुनाव में मुख्य रूप से दो पार्टियां मैदान में हैं, ऋषि सुनक के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव और कीर स्टीमार के नेतृत्व वाली लेबर पार्टी।  दोनों मुख्य पार्टियों के साथ-साथ देश की दूसरी छोटी पार्टी की नजर भी भारतीय मूल के वोट बैंक पर है।

ब्रिटेन की 650 में से करीब 50 सीटों पर भारतीय वोटर ही हार-जीत में निर्णायक भूमिका निभाते हैं। इनमें से 15 सीटें जैसे लेस्टर, बर्मिंघम, कॉन्वेंट्री, साउथ हॉल और हैरॉस में तो भारतीय मूल के उम्मीदवार ही पिछले दो चुनाव से जीत दर्ज कर रहे हैं।

एक सर्वे के मुताबिक इन सीटों पर इस बार ऋषि सुनक की सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के प्रति भारतीय वोटरों में गुस्सा है। इन सीटों पर विपक्षी लेबर पार्टी के उम्मीदवारों को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। अभी इन 15 सीटों में से 12 सीटें कंजर्वेटिव के पास हैं।

लेबर पार्टी से हैं भारतीय मूल के सबसे अधिक उम्मीदवार 

चुनाव में सबसे ज्यादा भारतीय मूल के उम्मीदवारों को लेबर पार्टी ने टिकेट दिया है। पार्टी ने करीब 33 भारतीय मूल के उम्मीदवारों को चुनावी मैदान पर उतारा है। पार्टी के ज्यादातर ब्रिटिश भारतीय उम्मीदवारों पब्लिक ऑफिसों और पॉलिसी सर्कल से अच्छी तरह वाकिफ हैं।

वहीं कुछ फेमस भारतीय को भी उम्मीदवार बनाया गया है, जैसे नॉर्थ बेडफ़ोर्डशायर सीट से उदय नागराजु जो पेशे से एक IT प्रोफेशनल हैं और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के रिश्तेदार हैं। विंगस्टन सीट से हजीरा पिरानी को उतारा गया है। पिराना का परिवार मुंबई में परिवार माचीवाला के नाम से मशहूर है।

छोटे दलों ने भी भारतीय मूल के उम्मीदवारों का बोलबाला 

ब्रिटेन के इन दो मुख्य दलों के अलावा छोटे दलों ने भी ब्रिटिश भारतीयों को टिकट दिया है। ग्रीन पार्टी ने भारतीय समुदाय से 13 कैंडिडेट्स को उतारा है। जिसमें बोलटोन शहर से काउंसल मोहम्मद हनीफ अली भी शामिल हैं। वे बौलटोन के पहले एशियाई काउंसलर हैं और अब MP बनने के लिए चुनावी मैदान में हैं। वहीं रिफॉर्म UK और लिबरल डेमोक्रेट ने 13 और 11 भारतीय को टिकट दिया है।

गौरतलब है कि ब्रिटेन की संसद में निचले सदन यानी हाउस ऑफ कॉमन्स में कुल 650 सीटें हैं। बहुमत का आंकड़ा 326 है। निवर्तमान संसद में 15 भारतीय मूल के सांसद हैं।