Hindi Newsportal

बद्रीनाथ हाईवे के पास खाई में गिरा टेम्पो ट्रैवलर, 8 लोगों की मौत

Representational image
0 1,412

उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ हाईवे के पास एक भयानक हादसा हुआ जहां एक टेम्पो ट्रैवलर गहरी खाई में गिर गई. टेम्पो ट्रैवलर के गहरी खाई में गिरने से 8 लोगों की मृत्यु हो गई. ट्रैवलर में करीब 17 यात्री सवार थे. SDRF और पुलिस की टीम बचाव कार्य कर रही है. घायलों को टीम ने एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया है: SDRF, उत्तराखंड

इस घटना को संज्ञान में लेते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ. स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है. घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है. ज़िलाधिकारी को घटना की जाँच के आदेश दे दिए हैं.

 

ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

 

बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.