Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: 2023 में कांग्रेस सरकार के दौरान जयपुर में विरोध प्रदर्शन का वीडियो वर्त्तमान में भ्रामक दावे के साथ हुआ वायरल, जानें पूरा सच

0 450

फैक्ट चेक: 2023 में कांग्रेस सरकार के दौरान जयपुर में विरोध प्रदर्शन का वीडियो वर्त्तमान में भ्रामक दावे के साथ हुआ वायरल, जानें पूरा सच

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से शेयर कर दावा किया जा रहा है कि हालिया दिनों में जयपुर में लाउडस्पीकर लगाकर समुदाय विशेष के खिलाफ लोगों को भड़काया जा रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि राजस्थान के जयपुर में समुदाय विशेष के लोगों के खिलाफ हालिया दिनों में भड़काऊ भाषण दिया जा रहा है।

फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया कि “जयपुर, राजस्थान में मुसलामानों के खिलाफ कथित हिन्दुओ द्वारा खुलेआम लाउड स्पीकर लगाकर नफरत फैलाई जा रही है!! मुसलामानों को भारत में कब्जा धारी बोला जा रहा है और हिंदुओं को मुसलमानों के खिलाफ भड़काया जा रहा है!”

 

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक: 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो पुराना है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ शेयर किए गए दावे की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने कुछ संबंधित कीवर्ड्स के साथ गूगल पर खोजना शुरू किया। खोज के दौरान के दौरान हमें वायरल वीडियो ट्विटर पर पूजा माथुर नामक यूजर की प्रोफइल पर मिला जिसे जून 24, 2024 को अपलोड किया था।

 

ट्वीट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।

यहाँ यूजर के पोस्ट के कमेंट सेक्शन में जयपुर पुलिस ने कमेंट करते हुए वायरल वीडियो पुराना बताया और जानकारी दी कि वायरल वीडियो के मामले में पहले ही कार्यवाई की जा चुकी हैं। इसके साथ ही जयपुर पुलिस ने शहर में सभी नगरवासियों से शांति और सौहार्द का माहौल बनाए रखने की अपील की और किसी भी झूठी खबर पर ध्यान न देने को कहा।

इसके बाद हमने जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ के ऑफिस में फ़ोन पर सीधा संपर्क किया। जहां पुलिस ने हमें बताया कि वायरल वीडियो पुराना है, वीडियो के मामले को पुलिस पूर्व में ही कार्रवाई कर चुकी है। पुलिस ने बताया यह वीडियो उस दौरान का है जब राज्य में कांग्रेस सरकार थी। पुलिस ने जानकारी दी कि यह वीडियो जयपुर में रोडरेज की हुई एक घटना के बाद का है।

इसी के बाद हमने सोशल मीडिया पर कुछ संबंधित कीवर्ड्स से गूगल पर खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो से मेल खाता एक दूसरा वीडियो NewsNation के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। जिसे अक्टूबर 03, 2023 को अपलोड किया गया था। प्राप्त वीडियो के कैप्शन में जानकारी दी गयी है कि जयपुर में व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया था जिसका भारतीय जनता पार्टी ने समर्थन किया था। वीडियो में जानकारी दी गयी थी कि जयपुर में रोडरेज की घटना के बाद यह विरोध प्रदर्शन हुआ था।

इसके बाद हमने यूट्यूब पर मिले वीडियो और वायरल वीडियो की तुलना की। नीचे देखें-

तुलना  

 

इस दौरान हमें दोनों वीडियो में कई समानताएं मिलीं जिससे यह साफ़ हो गया कि वायरल वीडियो और यूट्यूब पर प्राप्त वीडियो एक ही प्रदर्शन के दौरान का है। जो राजस्थान में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान आयोजित हुआ था। बता दें कि कांग्रेस के खिलाफ व्यापारियों का यह विरोध प्रदर्शन अक्टूबर 2023 में किया गया था।

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि अक्टूबर साल 2023 के दौरान का है। जब राजस्थान में तत्कालीन कांग्रेस सरकार का शासन था।