Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: गन्ना जूस बेचने वाले के आइस बॉक्स में मांस रखे जाने की खबर है पुरानी

0 292

फैक्ट चेक: गन्ना जूस बेचने वाले के आइस बॉक्स में मांस रखे जाने की खबर है पुरानी

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो गन्ने के जूस की दुकान का है, जहां जूस वाली बर्फ के साथ मीट के टुकड़े रखे हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोगों ने इस मामले का खुलासा करते हुए अपने कैमरे में पूरा मामला रिकॉर्ड किया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर हालिया दिनों में शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बरेली में गन्ने का जूस बेचने वाला शख्स सबको मांस से सनी बर्फ से ग्राहकों को गन्ने का जूस बेच रहा है।

फेसबुक पर वायरल वीडियो शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “बरेली में गन्ने के जूस में मांस मिलाकर पिलाने का सनसनीखेज मामला आया सामने.. “व्रत वाला”जूस बताकर,फैजल’,पिलाता था ‘मांस’ मिला जूस, बरेली के सिलेक्शन पॉइंट चौराहे पर फैज़ल की है जूस की कई दुकानें”

फेसबुक के वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक: 

 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का बल्कि पुराना है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने पर हमें इसके पुराने होने की आशंका हुई। सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने कुछ संबंधित कीवर्ड्स को गूगल पर खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें दैनिक जागरण की वेबसाइट पर इस मामले के संबंध में प्रकाशित एक लेख मिला, जिसे नवंबर 10, 2022 को छापा था।

लेख के मुताबिक यह मामला बरेली के प्रेमनगर का है। जहां एक गन्ने का जूस बेचने वाला शख्स गन्‍ने के जूस में प्रयोग की जाने वाली बर्फ के बॉक्स में मीट के टुकड़े भी रख रहा था। इसमें मामले में हिन्दू युवा वाहिनी के सदस्य कमल राणा की शिकायती पर पुलिस ने फैजुल के विरुद्ध प्राथमिकी भी लिखी थी।

पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें अमर उजाला की वेबसाइट पर इस मामले को लेकर नवंबर 11, 2022 को प्रकाशित एक लेख मिला।

 

 

लेख के मुताबिक बरेली के डीडीपुरम में गन्ने के जूस के स्टॉल पर रखे आइस बॉक्स में मांस मिलने के बाद हंगामा मच गया था। हिंदू युवा वाहिनी के महानगर प्रभारी की ओर से थाना प्रेमनगर में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि लोगों को मांस के साथ आइस बॉक्स में रखी खून सनी बर्फ डालकर जूस पिलाया जा रहा था। साक्ष्य के तौर पर एक वीडियो भी सौंपा गया है। स्टॉल पर हंगामा होने के बाद जूस विक्रेता फरार हो गया।

पड़ताल के दौरान हमें गूगल पर मिले तथ्यों से पता चला कि वायरल वीडियो वाली घटना हालिया दिनों की बल्कि साल 2022 के दौरान की है। जिसे वर्तमान में शेयर किया जा रहा है।