Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के स्टाफ द्वारा मीडिया कर्मी के साथ दुर्व्यवहार करने वाला यह वीडियो है सालों पुराना, लोकसभा चुनावों के दौरान फिर से हुआ वायरल

0 355
फैक्ट चेक: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के स्टाफ द्वारा मीडिया कर्मी के साथ दुर्व्यवहार करने वाला यह वीडियो है सालों पुराना, लोकसभा चुनावों के दौरान फिर से हुआ वायरल

 

सोशल मीडिया पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रियंका अपने अंगरक्षकों के साथ एक मीडिया कर्मी से बात करते हुए नजर रही है। वीडियो को कुछ सेकंड देखने के बाद मीडिया कर्मी द्वारा प्रियंका गांधी से धारा 370 के बारे में सवाल करते हुए देखा जा सकता। इसी दौरान वीडियो में प्रियंका के अंगरक्षकों ने मीडिया कर्मी के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उन्हें धक्का देकर अलग कर दिया। इसके साथ ही एक अंगरक्षक को मीडिया कर्मी से अभद्र भाषा में उन्हें धमकाते हुए भी देखा जा सकता है।

इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर हालिया दिनों में शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “जब प्रियंका वाड्रा उर्फ प्रियंका गांधी कैंपेन में ,रायबरेली, और अमेठी, में जाती है, तो कितने गुंडो की फौज लेकर चलती है इस वीडियो में देखिए* पत्रकार ने बस इतना सवाल पूछा की धारा 370 हटाने पर प्रियंका जी आपकी क्या राय है ?

तो आपकी बहन प्रियंका वाड्रा ने अपने पाले हुए गुंडो को इशारा किया और आपकी बहन के पाले हुए गुंडे उस पत्रकार को पटक-पटक कर मारने लगे और एक गुंडा तो पत्रकार को आपकी बहन के सामने जान से मारने की धमकी दे रहा है और आपकी बहन बेशर्मी से मुस्कुरा रही है , हिंदुओं में अगर जरा सी भी शर्म बची हो तो , कांग्रेस ,को वोट नही देना ।”

फैक्ट चेक का लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि सालों पुराना है।

 

वीडियो की देखने में हमें पुराना लगा इसलिए सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में बदला और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो से मेल खाता एक कीफ्रेम Times Of India की वेबसाइट पर प्रकाशित अगस्त 13, 2019 को अपलोड किए गए लेख में मिला।

 

उपरोक्त प्राप्त लेख में दी गयी जानकारी है कि साल 2019 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के “सचिव” ने सोनभद्र की उनकी एक यात्रा के दौरान एक पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार किया, जबकि वह चुप रहीं। बता दें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने इस मामले का वीडियो भी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था। जिसे अगस्त 13, 2019 को ही अपलोड किया गया था। उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है वह वायरल वीडियो से हूबहू मेल खाता है।

इसके बाद पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें ABP न्यूज़ चैनल पर वायरल वीडियो मिला। जिसे अगस्त 13, 2019 को ही अपलोड किया गया था। वीडियो में बताया गया है कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की सोनभद्र की यात्रा के दौरान उनके स्टाफ ने एबीपी गंगा के रिपोर्टर के साथ बदसलूकी की थी।

पड़ताल के दौरान ,मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2019 के दौरान का है। जब प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले की यात्रा पर थी।