Hindi Newsportal

फैक्ट चेक:समुदाय विशेष की टोपी लगाए हुए शख्स द्वारा हिन्दुओं को अपशब्द कहने वाला यह वीडियो को गलत दावे के साथ किया गया शेयर, जानें क्या है सच

0 974

फैक्ट चेक:समुदाय विशेष की टोपी लगाए हुए शख्स द्वारा हिन्दुओं को अपशब्द कहने वाला यह वीडियो को गलत दावे के साथ किया गया शेयर, जानें क्या है सच

लोकसभा चुनावों के नतीजों के घोषित होने के बाद से सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति इस्लामिक टोपी लगाए हुए धर्म विशेष (हिन्दू) के लोगों को अपशब्द कहता हुआ नजर आ रहा है, वीडियो में व्यक्ति को यह भी कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर हमारी सरकार आती तो अयोध्या में मंदिर की जगह मस्जिद बनती।

इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर गलत शेयर कर सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। फेसबुक पर वीडियो शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि ‘अगली सरकार हमारी, मंदिर की जगह मस्जिद बनेगी.’

फेसबुक के वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स मुस्लिम नहीं है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देख कर हमें इसके पुराने होने की आशंका हुई जिसके बाद हमने अपनी पड़ताल शुरू की। पड़ताल के दौरान हमे सबसे पहले वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में बदला और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो से संबंधित गौरव यादव नामक द्वारा ट्विटर पर किया गया एक पोस्ट मिला। जहां उन्होंने वायरल वीडियो में दिख रह शख्स की जानकारी दी थी। उन्होंने पोस्ट में बताया कि वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम धीरेन्द्र राघव है।

 

इसके बाद हमने गूगल पर अब धीरेन्द्र राघव के नाम से खोजना शुरू कर दिया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो से मेल खाता एक दूसरा वीडियो dhirendra_raghav_79 नामक इंस्टाग्राम पर मिला। प्राप्त इंस्टाग्राम हैंडल को खंगालने पर हमने जाना कि यह अकाउंट धीरेन्द्र राघव नाम के व्यक्ति का हैं जो कांग्रेस के नेतृत्व वाले INDIA गठबंधन के विरोध में वीडियो बनाकर डालते रहते हैं।

इसके साथ ही हमने जाना कि धीरेन्द्र अपने अकाउंट में अलग-अलग कपड़े और वेशभूषा धारण कर अलग-अलग किरदार निभाते हुए कई वीडियो अपलोड करता है। किसी वीडियो में वह इस्लामिक टोपी पहना हुआ दिखता है तो किसी में वह तिलक और पगड़ी पहने हुए नजर आता है।

इसके बाद सटीक जानकारी के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें धीरेन्द्र राघव का फेसबुक अकाउंट भी मिला। जहां उसके द्वारा बनाए गए कई अलग-अलग वीडियोज अपलोड किए हैं। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला है और वह एक कलाकार है।

पड़ताल के दौरान हमें मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो वीडियो में दिख रहा शख्स धीरेन्द्र राघव हैं, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को समुदाय विशेष का मान कर शेयर किया जा रहा है।