Hindi Newsportal

पश्चिम बंगाल: बीच सड़क पर कपल को डंडे से पीटने वाला शख्स गिरफ्तार, ACJM कोर्ट इस्लामपुर के समक्ष किया जाएगा पेश

0 332
पश्चिम बंगाल: बीच सड़क पर कपल को डंडे से पीटने वाला शख्स गिरफ्तार, ACJM कोर्ट इस्लामपुर के समक्ष किया जाएगा पेश

 

चोपड़ा में एक महिला समेत दो लोगों की पिटाई करने के आरोपी तजमुल हक उर्फ ​​JCB को इस्लामपुर में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद उसे मेडिकल जांच के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया। उसे आज ACJM कोर्ट इस्लामपुर के समक्ष पेश किया जाएगा। बता दें कि वायरल वीडियो में वह कंगारू कोर्ट में एक महिला समेत दो लोगों की पिटाई करता हुआ दिखाई दे रहा है।

दरअसल, बीते दिन पश्चिम बंगाल में एक व्यक्ति द्वारा बीच सड़क पर एक कपल को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में एक व्यक्ति युवक-युवती के प्रेम को ‘अवैध’ बताकर पंचायत में उन्हें बांस की छड़ियों से पीटते हुए दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो की घटना उत्तर दिनाजपुर की बताई गयी।

वायरल वीडियो की घटना पर भाजपा हुई हमलावर 

वीडियो में कपल को पीटने वाले शख्स की पहचान ताजमुल उर्फ ​’जेसीबी’ के रूप में हुई थी, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी। जिसके बाद पुलिस ने आज यानी सोमवार को तजमुल हक उर्फ ​​JCB को इस्लामपुर में गिरफ्तार कर लिया है।

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा टीएमसी सरकार पर हमलावर है। जहां एक तरफ भाजपा विधायक अग्निमित्र पॉल सहित पश्चिम बंगाल भाजपा की महिला विधायकों ने इस मामले को लेकर राज्य विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीएमसी पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा , “बंगाल की जनता ममता बनर्जी से त्रस्त है। यह कहना गलत नहीं होगा कि जंगल-राज कैसा होता है? बिलकुल ममता-राज जैसा होता है…ममता बनर्जी को जनता की सुरक्षा की चिंता नहीं है बल्कि टीएमसी के गुंडों की सुरक्षा की चिंता है…तजमुल उर्फ ​​जेसीबी कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रही है ये संविधान को ताड़-ताड़ करने निकला है..टीएमसी विधायक हमीदुल रहमान ने एक पत्रकार से कहा है कि मुस्लिम देशों में कुछ कानून नियम ऐसे ही हैं ऐसी ही इंसाफ होता है… क्या हमीदुल रहमान आपकी (ममता बनर्जी) सोच को आगे बढ़ा रहे हैं?…संदेशखाली ने शाहजहां को और उत्तरी दिनाजपुर ने तजमुल को दिया।”

चोपड़ा मारपीट मामले पर केंद्रीय राज्य मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, “TMC के लोगों ने ही मारपीट की है। वहां के जो विधायक हैं हमीदुल रहमान उन्हीं के नजदीकी लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया… विधायक का जो बयान सामने आया है उसमें वे कह रहे हैं कि ‘मुस्लिम राष्ट्र में ऐसी ही न्याय व्यवस्था है’… मतलब उन्होंने ये मान लिया है कि भारत को वो भाग एक मुस्लिम राष्ट्र है।”

TMC ने दी सफाई 

चोपड़ा में सार्वजनिक रूप से एक महिला के साथ मारपीट के वायरल वीडियो पर TMC नेता शांतनु सेन ने कहा, “चोपड़ा में जो हुआ है TMC एक पार्टी के तौर पर और हमारी सरकार इसका कभी समर्थन नहीं करती है… मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है, पीड़ित को सुरक्षा दी गई है… भाजपा द्वारा शासित राज्यों में भी ऐसे हादसे होते रहते हैं लेकिन भाजपा के किसी नेता को हमने कहते नहीं सुना कि ये गलत है… ये TMC की सरकार में ही हो सकता है क्योंकि TMC की सरकार शून्य सहिष्णुता सिर्फ बोलती ही नहीं बल्कि करके भी दिखाती है।”

चोपड़ा घटना पर पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने कहा, “पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस मामले की भूमिका के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है इसलिए मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं… इस मामले में जो भी दोषी होगा पुलिस उस पर कार्रवाई करेगी…”