Hindi Newsportal

देश में तीसरी बार NDA सरकार बनाने को तैयार नरेंद्र मोदी, शाम 7:15 बजे लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ

0 208
देश में तीसरी बार NDA सरकार बनाने को तैयार नरेंद्र मोदी, शाम 7:15 बजे लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ

 

देश की सत्ता में एक बार फिर NDA गठबंधन की सरकार काबिज होने जा रही है। इसके लिए भाजपा ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, शाम 7:15 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राष्ट्रपति भवन में किया जाएगा। जहां नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

वहीं प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर किए।

 

 

गौरतलब है किशपथ ग्रहण से पहले एनडीए के सहयोगी दलों के सांसदों को मंत्री बनाने के लिए फोन आना शुरू हो चुके हैं।  टीडीपी, एलजेपी (आर) और जेडीयू जैसे दलों को सांसदों को भाजपा की ओर से फोन आए हैं। टीडीपी सांसद डॉ. चन्द्रशेखर पेम्मासानी और किंजरापु राम मोहन नायडू को मंत्री बनने के लिए फोन आया है. इसके अलावा जेडीयू के राज्यसभा सांसद राम नाथ ठाकुर को भी मंत्री पद के लिए फोन आया है. इन सबी नेताओं को मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन नेताओं को फ़ोन आए हैं-

  1. मनोहर लाल खट्टर (बीजेपी)
  2. नितिन गडकरी (बीजेपी)
  3. राजनाथ सिंह (बीजेपी)
  4. पीयूष गोयल (बीजेपी)
  5. ज्योतिरादित्य सिंधिया (बीजेपी)
  6. शांतनु ठाकुर (बीजेपी)
  7. रक्षा खडसे (बीजेपी)
  8. राव इंद्रजीत सिंह (बीजेपी)
  9. सुरेश गोपी (बीजेपी)
  10. कीर्तिवर्धन सिंह (बीजेपी)
  11. मनसुख मांडविया (बीजेपी)
  12. डॉ जितेंद्र सिंह (बीजेपी)
  13. जुआल ओरम (बीजेपी)
  14. गिरिराज सिंह (बीजेपी)
  15. हरदीप सिंह पुरी (बीजेपी)
  16. जी किशन रेड्डी (बीजेपी)
  17. बंडी संजय किशोर (बीजेपी)
  18. भागीरथ चौधरी (बीजेपी)
  19. सीआर पाटिल (बीजेपी)
  20. प्रतापराव जाधव (शिवसेना शिंदे गुट)
  21. एच डी कुमारस्वामी (जेडीएस)
  22. चिराग पासवान (एलजेपी-आर)
  23. जयंत चौधरी (आरएलडी)
  24. अनुप्रिया पटेल (अपना दल)
  25. जीतन राम मांझी (एचएएम)
  26. रामदास अठावले (आरपीआई)
  27. डॉ. चन्द्रशेखर पेम्मासानी (टीडीपी)
  28. किंजरापु राम मोहन नायडू (टीडीपी)
  29. अर्जुन राम मेघवाल (बीजेपी)
  30. सर्बानंद सोनोवाल (बीजेपी)
  31. अमित शाह (बीजेपी)
  32. कमलजीत सहरावत (बीजेपी)

 

बता दें कि नरेंद्र मोदी शपथ लेने वाले मंत्रियों के साथ मुलाकात करने वाले हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में कहीं न कहीं सभी सांसदों को बता दिया जाएगा कि उन्हें किस मंत्रालय की कमान सौंपी जाने वाली है।