Hindi Newsportal

तीसरे कार्यकाल में पीएम मोदी की पहली ‘मन की बात’, 111वें एपिसोड को किया संबोधित

file image
0 435

तीसरे कार्यकाल में पीएम मोदी की पहली ‘मन की बात’, 111वें एपिसोड को किया संबोधित

 

प्रधानमंत्री पद की कुर्सी तीसरी बार संभालने के बाद पीएम मोदी ने आज पहली बार मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 111वें संस्करण को संबोधित किया।

मन की बात के 111 वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज वो दिन आ ही गया जिसका हम सभी फ़रवरी से इंतज़ार कर रहे थे | मैं ‘मन की बात’ के माध्यम से एक बार फिर आपके बीच, अपने परिवारजनों के बीच आया हूं। एक बड़ी प्यारी सी उक्ति है – ‘इति विदा पुनर्मिलनाय’ इसका अर्थ भी उतना ही प्यारा है, मैं विदा लेता हूं, फिर मिलने के लिए | इसी भाव से मैंने फ़रवरी में आपसे कहा था कि चुनाव नतीजों के बाद फिर मिलूंगा, और आज, ‘मन की बात’ के साथ, मैं, आपके बीच फिर हाज़िर हूं।”

 

मन की बात के 111वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मन की बात’ रेडियो प्रोग्राम भले ही कुछ महीने बंद रहा हो लेकिन ‘मन की बात’ का जो आत्मा है देश में, समाज में, हर दिन अच्छे काम, निस्वार्थ भावना से किए गए काम, समाज पर सकारात्मक असर डालने वाले काम – निरंतर चलते रहे | चुनाव की खबरों के बीच निश्चित रूप से मन को छू जाने वाली ऐसी ख़बरों पर आपका ध्यान गया होगा”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं आज देशवासियों को धन्यवाद भी करता हूं कि उन्होंने हमारे संविधान और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर अपना अटूट विश्वास दोहराया है | 24 का चुनाव दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव था | दुनिया के किसी भी देश में इतना बड़ा चुनाव कभी नहीं हुआ, जिसमें 65 करोड़ लोगों ने वोट डाले हैं | मैं चुनाव आयोग और मतदान की प्रक्रिया से जुड़े हर व्यक्ति को इसके लिए बधाई देता हूं।”

उन्होंने कहा कि, “आज 30 जून का ये दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है | इस दिन को हमारे आदिवासी भाई-बहन ‘हूल दिवस’ के रूप में मनाते हैं | यह दिन वीर सिद्धो-कान्हू के अदम्य साहस से जुड़ा है जिन्होंने विदेशी शासकों के अत्याचार का पुरज़ोर विरोध किया था | वीर सिद्धो-कान्हू ने हज़ारों संथाली साथियों को एकजुट करके अंग्रेज़ों का जी-जान से मुकाबला किया”

मन की बात के 111वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर एक विशेष अभियान शुरू किया गया है, इस अभियान का नाम है – ‘एक पेड़ मां के नाम’ | मैंने भी एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाया है | मैंने सभी देशवासियों से दुनिया के सभी देशों के लोगों से ये अपील की है कि अपनी मां के साथ मिलकर या उनके नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं और मुझे ये देखकर बहुत खुशी है कि मां की स्मृति में या उनके सम्मान में पेड़ लगाने का अभियान तेज़ी से आगे बढ़ रहा है”

मन की बात के 111 वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “अगले महीने इस समय तक पेरिस ओलंपिक शुरू हो चुके होंगे | मुझे विश्वास है कि आप सब भी ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने का इंतज़ार कर रहे होंगे | मैं भारतीय दल को ओलंपिक खेलों की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं | हम सबके मन में टोक्यो ओलंपिक की यादें अब भी ताज़ा हैं | टोक्यो में हमारे खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने हर भारतीय का दिल जीत लिया था | टोक्यो ओलंपिक के बाद से ही हमारे एथलीट पेरिस ओलंपिक की तैयारियों में जी-जान से जुटे हुए थे | सभी खिलाड़ियों को मिला दें तो इन सबने क़रीब 900 अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है | ये काफ़ी बड़ी संख्या है।”

मन की बात के 111 वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “इस महीने पूरी दुनिया ने 10वें योग दिवस को भरपूर उत्साह और उमंग के साथ मनाया है | मैं भी जम्मू- कश्मीर के श्रीनगर में आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल हुआ था | कश्मीर में युवाओं के साथ-साथ बहनों-बेटियों ने भी योग दिवस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया | जैसे-जैसे योग दिवस का आयोजन आगे बढ़ रहा है, नए-नए रिकॉर्ड बन रहे हैं | दुनिया भर में योग दिवस ने कई शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं”