Hindi Newsportal

टी20 वर्ल्ड कप: भारत ने जीता टी20 वर्ल्ड कप, साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया

0 334

टी20 वर्ल्ड कप: भारत ने जीता टी20 वर्ल्ड कप, साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया

 

भारत ने दूसरी बार टी-20 विश्व कप ट्रॉफी जीती, दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया।  टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताबी मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी चुनी है। दोनों टीमें अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही हैं।

 


भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह मैच बारबाडोस के केनसिंग्टन ओवल में खेला गया। रोहित शर्मा इस विश्व कप में अभी तक कप्तानी और बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया था। दूसरी ओर एडेन मार्करम की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार आईसीसी फाइनल में पहुंची थी।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए  20 ओवरों में 176 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट कोहली ने सबसे अधिक 76 रनों की पारी खेली। बता दें कि भारत ने 34 के स्कोर पर रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव के विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद अक्षर पटेल और विराट कोहली की जोड़ी ने टीम इंडिया की लड़खड़ाती हुई पारी संभाली और टीम की शानदार वापसी करवाई। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद अक्षर पटेल 47 रन पर रन आउट हो गए।

भारत के लिए मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली रहे, जिन्होंने 59 गेंदों मेें छह चौके और दो छक्कों के दम पर 76 रनों की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज और एनरिक नॉर्तजे ने दो-दो विकेट हासिल किए। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में हो रहे इस मुकाबले में भारत और दक्षिण अफ्रीका बिना किसी बदलाव के उतरी है। 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्‍तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी।