Hindi Newsportal

जम्मू कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो ढेर, अभियान जारी

0 413
जम्मू कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो ढेर, अभियान जारी

जम्मू कश्मीर के सोपोर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच आज यानी बुधवार को मुठभेड़ हुई। इस दौरान दो आतंकवादी ढेर हो गए। इस दौरान एक पुलिस के भी घायल होने की जानकारी मिली है। घायल जवान को तुरंत इलाज के अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल अभी ऑपरेशन जारी है।

 

अब तक मिली जानकारी के अनुसार ऑपरेशन अभी भी जारी है। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के हादीपोरा सोपोर इलाके में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। इसमें अब तक दो आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। पुलिस द्वारा मीडिया को दी गयी जानकारी के मुताबिक़ हादीपोरा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है, जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह चार आतंकवादी हमले हुए, जिनमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान और दो आतंकवादियों सहित 10 लोग मारे गए और 50 अन्य घायल हो गए. ये हमले रियासी, कठुआ और डोडा जिलों में हुए।

जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में हाल ही में हुए हमलों में शामिल आतंकवादियों की गतिविधियों के सिलसिले में सुरक्षाबलों ने एक युगल समेत तीन लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा है। अधिकारियों का मानना ​​है कि जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में तीन से चार आतंकवादियों का एक समूह मौजूद है।