Hindi Newsportal

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का विकास से 36 का आंकड़ा: विजय संकल्प महारैली के दौरान पीएम मोदी

0 589

कांकेर: पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ में कांकेर में विजय संकल्प महारैली कर रहे हैं. इस चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने कांकेर की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का विकास से 36 का आंकड़ा है.

 

कांकेर में ‘विजय संकल्प’ रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “छत्तीसगढ़ में भाजपा के समर्थन में जो आंधी चल रही है, उसकी एक झलक यहां कांकेर में भी दिख रही है…भाजपा का संकल्प-छत्तीसगढ़िया पहचान को सशक्त करने का है, हर गरीब, आदिवासी, पिछड़े के हितों की रक्षा करने का है, छत्तीसगढ़ को देश के टॉप राज्यों में लाने का है.”

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए राज्य की जनता और भाजपा ने मिलकर काम किया…जब तक कांग्रेस की सरकार रही, वे यहां भाजपा सरकार से दुश्मनी निकालते रहे. लेकिन हमने फिर भी राज्य के विकास के लिए काम किया…यह चुनाव सिर्फ एक विधायक या मुख्यमंत्री चुनने के लिए नहीं है, बल्कि यह आपका और आपके बच्चों का भविष्य तय करने का चुनाव है.”

 

आपने बीते 5 साल में कांग्रेस सरकार की नाकामी देखी है. इन 5 वर्षों में कांग्रेस के नेताओं की कोठियां, उनके बंगले, उनकी कारें, इन्हीं का विकास हुआ है. इन 5 वर्षों में कांग्रेस के नेताओं के बच्चों और उनेक रिश्तेदारों को ही फायदा हुआ. कांकेर के, बस्तर के गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी परिवारों को क्या मिला? छत्तीसगढ़ के लोगों को कांग्रेस ने टूटी-फूटी सड़कें दी हैं…कांग्रेस ने सरकारी दफ्तरों में घूसखोरी का नया रिकॉर्ड बनाया है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, छत्तीसगढ़

 

पीएम मोदी ने आगे कांग्रेस पर वार करते हुए कहा, गरीब की चिंता भाजपा सरकार की प्राथमिकता है. हम आपके वर्तमान और भविष्य दोनों की चिंता करते हैं इसलिए बीते 9 वर्षों के दौरान केंद्र की भाजपा सरकार ने जो भी योजनाएं बनाई हैं, उनका लक्ष्य एक ही रहा है- गरीब का कल्याण, आदिवासी का कल्याण…