Hindi Newsportal

कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसा: ट्रैक के मरम्मत का कार्य जारी, एक ट्रैक पर ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू

0 196

सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल): कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन कल दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. हादसे में 8 लोगों की मृत्यु हुई और करीब 25 लोग घायल हुए थे. ट्रैक के मरम्मत का कार्य जारी है.

 

कटिहार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के DRM सुरेन्द्र कुमार ने बताया, “घटना के बाद लगातार कर्मचारी काम कर रहे हैं…आज सुबह से डाउन लाइन पर बिजली पर ट्रेन चलने लगी है. अप लाइन का काम 2-3 घंटे में पूरा कर लिया जाएगा… घटना की जांच आज से शुरू हो जाएगी.”

 

बता दें कि बीते दिन कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर में 8 लोगों की मृत्यु हुई और करीब 25 लोग घायल हुए थे जिसके बाद से घटनास्थल पर बचावकार्य अभियान जारी रहा वहीं उस रूट की सभी ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया था लेकिन आज दार्जिलिंग जिले में रंगापानी स्टेशन के पास मालगाड़ी और कंचनजंगा एक्सप्रेस के बीच टक्कर के बाद मरम्मत का कार्य जारी है. एक ट्रैक पर ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू हो गई है.