Hindi Newsportal

कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना: घायलों से मिलने पहुंचें रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, अब तक 15 की हुई मौत

0 409
कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना: घायलों से मिलने पहुंचें रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, अब तक 15 की हुई मौत

 

कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना में अब तक मिली जानकारी के अनुसार कुल 15 यात्री की मौत हो चुकी हैं जबकि 60 अन्य घायल हो गए हैं। घायलों को सिलीगुड़ी में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इसके बाद केंद्रीय रेल मंत्रीं अश्वनी वैष्णव ने मौके पर पहुंचकर घायलों से मुलाकात की है।

 

वहीं इससे पहले केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा, “बचाव अभियान पूरा हो चुका है और हमारा सारा ध्यान रेस्क्यू और बहाली पर होना चाहिए… ये राजनीति का समय नहीं है…”

इस मामले पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा, “पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले, चुनाव के दौरान और चुनाव के बाद हिंसा कई दिनों से चल रहा है। मैं खुद भी वहां चुनाव के समय गया हूं। लोगों को डरा कर रखा है। वहां माहौल सही नहीं है। बहुत जगह से हमें जानकारी मिली है…भाजपा की चार सदस्यीय टीम वहां गई है, जिनसे मेरी बात भी हुई है। इस टीम के द्वारा जो रिपोर्ट पेश की जाएगी उसी के हिसाब से प्रधानमंत्री और गृह मंत्री फैसला लेंगे।”

कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा, “…हम इस घटना पर दुख व्यक्त करते हैं… रेल मंत्री खुद मौके पर जाकर जांच कर रहे हैं। इस तरह के हादसों के लिए भाजपा जिम्मेदार है ऐसा बोलना ठीक नहीं है… रेल मंत्रालय ने इसकी जिम्मेदारी ले ली है… इस मामले में राजनीति करना ठीक नहीं है…”

विपक्ष हुआ हमलावर 

कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “कांग्रेस पार्टी की ओर से हम अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। सभी घायलों के स्वस्थ लाभ की प्रार्थना करते हैं। पिछले 10 वर्षों में रेल दुर्घटनाओं में जो वृद्धि हुई है वो केंद्र सरकार की रेलवे के प्रति कुप्रबंधन और लापरवाही का नतीजा है। एक जिम्मेदार विपक्ष के तौर पर हम इस लापरवाही पर सवाल उठाते रहेंगे और संसद में भी सरकार से जवाब मांगेंगे। इसके साथ ही जैसा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने अपने बयानों में हमारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे राहत कार्यों में यथासंभव योगदान दें…”

वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “जब मैं रेल मंत्री थी, मैंने 2-3 बड़ी रेल दुर्घटनाएं देखीं। उसके बाद मैंने सुनिश्चित किया कि टक्कर रोधी उपकरण तैयार हो जिसके बाद ट्रेनों की टक्कर बंद हो गई थी। आज रेलवे में क्या हो रहा है, कोई नहीं जानता…रेल मंत्रालय में कई मुद्दे हैं। अलग से रेलवे बजट बंद कर दिया गया है और इस विभाग को अब पर्याप्त महत्व नहीं मिल रहा है…मैं रेलवे के बारे में सब जानती हूं, कुछ भी नया नहीं किया गया है…”