Hindi Newsportal

उत्तर प्रदेश में मेहरबान हुआ मानसून, अगले दो-तीन दिन जमकर होगी बारिश

rains
0 112

उत्तर प्रदेश में मेहरबान हुआ मानसून, अगले दो-तीन दिन जमकर होगी बारिश

देश के कई राज्यों में इन दिनों मानसून की बारिश हो रही है। राजधानी दिल्ली में भी लोगों ने भारी बारिश का सामना किया। बीते दिनों दिल्ली में  बारिश का आलम यह था कि कई इलाकों पर जलभराव जैसे स्थिति बन गयी थी। वहीं बात अगर उत्तर प्रदेश की करें तो यहाँ भी मानसून की एंट्री हो चुकी हैं।

राजधानी लखनऊ में पिछले कई दिनों से काले बादल छाए हैं वहीं रुक-रुक कर बारिश भी हो रही है। पश्चिमी यूपी हो या पूर्वी यूपी दोनों ही इलाकों में खूब बारिश देखने को मिल रही है। ऐसे में मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों में यूपी में खूब बारिश होने की आशंका जताई है। इसके चलते मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया है। पूर्वी यूपी में बारिश इतनी होने लगी है कि जलभराव जैसी स्थिति पैदा हो गई है।

मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि पूर्वानुमान से पता चलता है कि अगले दो हफ्तों के में देश में व्यापक बारिश जारी रहेगी, विशेष रूप से पश्चिमी तट के साथ-साथ देश के उत्तर-पश्चिमी और मध्य भागों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में 6 और 7 जुलाई, उत्तराखंड में 8 जुलाई, पंजाब में 6 और 7 जुलाई, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में 5-6 जुलाई, उत्तर प्रदेश में 9 जुलाई तक, पूर्वी राजस्थान में 5-6 जुलाई, पश्चिम और पूर्वी मध्य प्रदेश में 5 जुलाई, छत्तीसगढ़ में 7 और 8 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है।

भारत के पूर्वी और पूर्वोत्तर क्षेत्र में अगले 5 दिनों तक जोरदार बारिश की उम्मीद है। मौसम विभाग ने बताया है कि झारखंड में 5 जुलाई, ओडिशा में 6, 8 और 9 जुलाई, बिहार में 6 से 9 जुलाई तक, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 7 से 9 जुलाई तक और असम, मेघालय में 8-9 जुलाई को बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं।