Hindi Newsportal

लोकसभा चुनाव से पहले आम जनता को राहत, केंद्र ने घटाए पेट्रोल और डीजल के दाम

फाइल फोटो: पेट्रोल-डीजल
0 1,213

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले आम जनता को राहत देने का फैसला किया हैं. केंद्र सरकार ने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के जरिये पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की घोषणा की. उन्होंने बताया कि पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में संशोधन करने का फैसला किया गया है. देशभर में 15 मार्च से पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2 रुपये की कटौती कर दी है. ईंधन की नई कीमतें आज सुबह 6 बजे से देशभर में लागू हो गई हैं.

 

पेट्रोलियम मंत्रालय ने कहा, ‘‘पेट्रोलियम विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने सूचित किया है कि उन्होंने देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन किया है. नई कीमतें 15 मार्च 2024 को सुबह छह बजे से प्रभावी होंगी.”

 

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता
  • इस कटौती के बाद राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत अब 94.72 रुपये प्रति लीटर है, जो पहले 96.72 रुपये प्रति लीटर था. वहीं डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है. जो पहले 89.62 रुपये प्रति लीटर था.
  • आज मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये, डीजल 92.15 रुपये
  • कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपये, डीजल 90.76 रुपये
  • चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपये, डीजल 92.34 रुपये
इन शहरों में कितने बदले दाम
  • नोएडा में पेट्रोल 94.66 रुपये और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
  • गुरुग्राम में पेट्रोल 94.98 रुपये और डीजल 87.85 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
  • लखनऊ में पेट्रोल 94.65 रुपये और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 रुपये और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
  • पटना में पेट्रोल 105.48 रुपये और डीजल 92.32 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
  • जयपुर में पेट्रोल 104.88 रुपये और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.