Hindi Newsportal

लोकसभा चुनावों के चौथे चरण में शाम 5 बजे तक 62.60% मतदान दर्ज

0 219

नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनावों के चौथे चरण की वोटिंग की तैयारी पूरी हो चुकी है। वहीं सुबह 7 बजे से चौथे चरण के लिए 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं। 13 मई को देश में चौथे चरण के मतदान शुरू हो गए हैं। लोकसभा चुनावों के चौथे चरण में दोपहर 5 बजे तक 62.60% मतदान दर्ज किया गया।

लोकसभा चुनाव में 10 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों पर चौथे चरण के मतदान में दोपहर 5 बजे तक 62.60% मतदान दर्ज किया गया।

चौथे चरण के चुनाव 5 बजे तक 62.60% मतदान दर्ज

आंध्रप्रदेश  68.4
उत्तर प्रदेश 56.35
ओडिशा 62.96
जम्मू कश्मीर 35.75
झारखंड 63.14
तेलंगाना 61.16
पश्चिम बंगाल 75.66
बिहार 54.14
मध्यप्रदेश 68.01
महाराष्ट्र 52.49

 

चौथे चरण के चुनाव 3 बजे तक 52% मतदान हुआ

आंध्र प्रदेश 55.49 %
बिहार 45.23%
जम्मू और कश्मीर 29.93%
झारखंड 56.42%
मध्य प्रदेश 59.63%
महाराष्ट्र 42.35%
ओडिशा 52.91%
तेलंगाना 52.34%
उत्तर प्रदेश 48.41%
पश्चिम बंगाल 66.05%

 

 

चौथे चरण के चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान हुआ
 
आंध्र प्रदेश 40.26% बिहार 34.44% जम्मू और कश्मीर 23.57% झारखंड 43.80% मध्य प्रदेश 48.52% महाराष्ट्र 30.85% ओडिशा 39.30% तेलंगाना 40.38% उत्तर प्रदेश 39.68% पश्चिम बंगाल 51.87%

चौथे चरण के चुनाव में सुबह 11 बजे तक 24.87% मतदान हुआ
आंध्र प्रदेश 23.10%
बिहार 22.54
जम्मू और कश्मीर 14.94%
झारखंड 27.40%
मध्य प्रदेश 32.38%
महाराष्ट्र 17.51%
ओडिशा 23.28%
तेलंगाना 24.31%
उत्तर प्रदेश 27.12%
पश्चिम बंगाल 32.78%

 

सुबह 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

कुल प्रतिशत : 10.35 %, आंध्र प्रदेश: 09.05%, बिहार : 10.18%, जम्मू एवं कश्मीर : 5.07 %, झारखंड: 11.78%, मध्य प्रदेश : 14.97%, महाराष्ट्र : 6.45 %, ओडिशा: 9.23%, तेलंगाना: 9.51%, उत्तर प्रदेश : 11.67%, पश्चिम बंगाल: 15.24%

 

  • हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र का दौरा किया. उन्हें बूथ पर मतदाताओं की आईडी चेक करते हुए देखा गया. जिसके बाद हंगामा मच गया.
  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मतदान केंद्र नरुमल गगनदास जेठवानी सिंधी धर्मशाला, फ्री गंज, बूथ नंबर 60 पर मतदान किया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “मैं सबसे अपील करता हूं कि मतदान करें. मध्य प्रदेश का आखिरी चरण का मतदान है, भाजपा की सरकार प्रचंड बहुमत से जीतेगी. मध्य प्रदेश की 29 की 29 सीटें हम जीतेंगे…”
  • केंद्रीय मंत्री व जालना से भाजपा उम्मीदवार रावसाहेब दानवे ने जालना के भोकरदन में मतदान केंद्र संख्या 185 पर मतदान किया.
  • AIMIM अध्यक्ष और हैदराबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने मतदान किया. AIMIM अध्यक्ष और हैदराबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने वोट डालने के बाद कहा, “…मैं भारतीय राष्ट्रवाद का चेहरा हूं……मोदी सरकार ने आर्मी में अग्निवीर को योजना लागू की है. अगर मोदी सरकार में फिर से वापस आया तो BSF, CRPF, SSB, RPF में भी ऐसी ही योजना लागू करेंगे…400 पार का नारा मोदी ने दिया, भारत के दलित और संविधान को प्यार करने वाले समझ गए कि 400 पार का मतलब है संविधान चला जाएगा.”
  • केंद्रीय मंत्री व सिकंदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार जी किशन रेड्डी ने मतदान किया. मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, केंद्रीय मंत्री व सिकंदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार जी किशन रेड्डी ने कहा, “आज मैंने अपने परिवार के साथ मतदान किया है… मैं सभी लोगों से ये ही अनुरोध करता हूं कि आज मतदान का दिन है… कुछ लोग मतदान के दिन को सिर्फ छुट्टी का दिन मानते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए… वोट डालना हमारी जिम्मेदारी है… मैं सभी लोगों से प्रार्थना करता हूं जिस दिन भी आपके क्षेत्र में मतदान होगा, मतदान करें…”
  • आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और YSRCP प्रमुख वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने मतदान किया. वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने कहा, “यदि आपने शासन देखा है और यदि आपको लगता है कि इस सरकार से आपको लाभ हुआ है तो उस शासन के लिए वोट दें जो आपको उज्जवल भविष्य की ओर ले जाए…”
  • उन्नाव लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार साक्षी महाराज ने मतदान किया. उन्नाव लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार साक्षी महाराज ने कहा, “आपने पूरे 5 साल देखा होगा कि कांग्रेस कभी बहस के लिए तैयार नहीं थी. कांग्रेस ने सदन तक नहीं चलने दिया. जब भी मुद्दे की बात होती थी तो वे संसद छोड़कर चले जाते थे… इनमें हिम्मत नहीं है कि ये हमारे शेर(पीएम मोदी) से आकर बहस करें… जब ये सांसद ही नहीं बनेंगे, लोकसभा का मुंह ही नहीं देखेंगे तो इनकी बहस का क्या?”
  • TDP प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मतदान किया. TDP प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा, “सुशासन और उज्ज्वल भविष्य के लिए आपको मतदान करना चाहिए… पूरे देश में लोग मतदान करने आए हैं, यहां तक कि सब्जी विक्रेता, श्रमिक भी अपने खर्च पर मतदान करने आए हैं… वे लोकतंत्र की और अपने भविष्य की रक्षा करना चाहते हैं.”
  • चौथे चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी ने जनता से अपील की पीएम ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. मुझे विश्वास है कि इन सभी सीटों पर लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे, जिसमें युवा और महिला वोटर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. आइए, अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें!
  • लोकसभा चुनाव के चौथे दौर में जिन सीटों पर मतदान है, उनमें आंध्र प्रदेश की सभी 25, तेलंगाना की सभी 17, उत्तर प्रदेश की 13 और महाराष्ट्र की 11 सीट शामिल हैं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश की आठ-आठ, बिहार की पांच, झारखंड और ओडिशा की चार-चार और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर भी इसी चरण में मतदान होना है.
  • बता दें कि इस चरण में कई बड़ी हस्तियां मैदान में अपनी किस्मत आजमा रही हैं. गौरतलब है कि 7 चरणों में देश की 543 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग कराई जा रही है. जिसके बाद चुनाव के परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे.