Hindi Newsportal

नए साल में मिला बड़ा तौफा, सस्ती हुआ LPG गैस सिलेंडर, यहाँ जानें दिल्ली से मुंबई तक कितनी हुई कीमत

File Image
0 1,386
नए साल में मिला बड़ा तौफा, सस्ती हुआ LPG गैस सिलेंडर, यहाँ जानें दिल्ली से मुंबई तक कितनी हुई कीमत

 

नय साल में तेल कंपनियों ने जनता को बड़ा तौफा दिया है। आज यानी एक जनवरी से LPG के दामों में कटौती की गयी है। राजधानी दिल्ली से मुंबई तक LPG Cylinder के दाम घटाए गए हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर पर राहत देते हुए एक बार फिर से कीमतों में मामूली 1.50 रुपये से लेकर 4.50 रुपये तक कटौती की है। बता दें कि इससे पहले बीते 22 दिसंबर को भी कमर्शियल सिलेंडर के दाम कम किए गए थे।  हालांकि, रसोई में इस्तेमाल होने वाले 14 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किये गए हैं।

इस कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 1,755.50 रुपये हो गए हैं। इससे पहले यह 1,757 रुपये में मिल रहा था।  इस तरह दिल्ली में भाव में डेढ़ रुपये की कमी आई है। सबसे ज्यादा 4.50 रुपये की कटौती चेन्नई में हुई है, जहां अब 19 किलो वाला सिलेंडर 1,924.50 रुपये में मिलेगा। मुंबई में भाव 1.50 रुपये कम होकर 1,708.50 रुपये हो गया है. वहीं कोलकाता में भाव में 50 पैसे की बढ़ोतरी हुई है और ताजा भाव 1,869 रुपये हो गया है।

गौरतलब है कि 14 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की, तो इसके दाम में लंबे समय से कोई बदलाव नहीं हुआ है। आखिरी बार इसकी कीमतों में बीते 30 अगस्त 2023 को 200 रुपये की कटौती की गई थी. दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर अभी भी 903 रुपये में मिल रहा है, वहीं कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये का बिक रहा है।