Hindi Newsportal

देश की राजधानी में एक बार फिर प्रदूषण का पहरा, दिल्ली में खराब श्रेणी में दर्ज की गयी वायु गुणवत्ता

0 255

देश की राजधानी में एक बार फिर प्रदूषण का पहरा, दिल्ली में खराब श्रेणी में दर्ज की गयी वायु गुणवत्ता

 

देश की राजधानी दिल्ली में ठंड की मार के साथ-साथ प्रदूषण का भी पहरा छाया हुआ है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक आज दिल्ली में वायु गुणवत्ता ख़राब श्रेणी में दर्ज किया गया है। आज 22 जनवरी की सुबह कोहरे की चादर के साथ आसमान पर धुंध देखने को मिली।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के लोधी रोड और अक्षरधाम पर कोहरे और आसमान पर धुंध देखने को मिली। सुबह 7:30 पर दिल्ली के लोधी पर एयर क्लालिटी इंडेक्स (AQI) 211 दर्ज की गयी वहीं दिल्ली के आनंद विहार में सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्लालिटी इंडेक्स (AQI) 450 दर्ज की गई, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आती है। इसके साथ ही, अलीपुर में AQI 401, आयानगर में 370, IGI एयरपोर्ट पर 379, ITO पर 431 और जहांगीर पुरी में 437 दर्ज किया गया है। कई इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बहुत खराब तो कुछ जगहों की एयर क्लालिटी गंभीर कैटेगरी में है, जो सांस लेने लायक नहीं है।

बता दें कि  शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई गंभीर श्रेणी में माना जाता है।