Hindi Newsportal

दिल्ली में लोगों ने ली चैन की सांस, प्रदूषण का स्तर बहुत ही कम, आज वायु गुणवत्ता 129 पर

0 393

दिल्ली में लोगों ने ली चैन की सांस, प्रदूषण का स्तर बहुत ही कम, आज वायु गुणवत्ता 129 पर

देश की राजधानी दिल्ली में लोग चैन की सांस ले पा रहे हैं। दिल्ली में अब प्रदूषण का स्तर बिलकुल कम होने की स्थिति में हैं। अब यहाँ लोग स्वच्छ हवा में सांस ले पा रहे हैं। आज सुबह सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स में बीते दिनों से बहुत सुधार हुआ है। आज सुबह दिल्ली में AQI 129 मापी गयी जो माध्यम श्रेणी में है।

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है. प्रदूषण के बीच दिल्ली में GRAP के स्टेज 3 की पाबंदियां लागू हैं।

दिल्ली में आज यानी 15 नवंबर को मौसम विभाग की मानें तो को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री रह सकता है। वहीं, दिल्ली में आसमान साफ रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में भी दिल्ली के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल सकती है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.