Hindi Newsportal

टनल में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन में फिर आई रुकावट

0 473

उत्तराखंड: उत्तरकाशी के टनल में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन अपने आखिरी चरण में तो पहुंच गया है. लेकिन शुक्रवार शाम को ड्रिलिंग के दौरान मशीन के खराब होने की वजह से ऑपरेशन को रोक दिया गया है. नतीजतन रेस्‍क्‍यू में अभी और वक्त लग सकता है.

 

अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को अमेरिकी ऑगर मशीन में आई तकनीकी अड़चन के बाद रूकी ड्रिलिंग 24 घंटे बाद शुक्रवार को फिर शुरू की गयी थी. उन्होंने बताया कि दिन में तकनीकी बाधा को दूर करने के बाद 25 टन वजनी भारी ऑगर मशीन से ड्रिलिंग शुरू की गई लेकिन कुछ देर उसका संचालन रोकना पड़ा. पिछले दो दिनों में यह दूसरी बार है जब अभियान को किसी कारण रोकना पड़ा हो.

 

गौरतलब है कि, उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन रही सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था, जिससे उसमें काम कर रहे श्रमिक मलबे के दूसरी ओर फंस गए थे. तब से विभिन्न एजेंसियों द्वारा उन्हें बाहर निकालने के लिए युद्धस्तर पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है.