Hindi Newsportal

कैश-फॉर-क्वेरी मामला: एथिक्स कमेटी की बैठक से महुआ मोइत्रा के साथ विपक्षी सदस्यों ने किया वॉकआउट

महुआ मोइत्रा: फाइल इमेज
0 634

नई दिल्ली : संसद की एथिक्स कमेटी की बैठक में आज उस वक्त हंगामा हो गया जब TMC सांसद महुआ मोइत्रा और BSP सांसद दानिश अली समेत विपक्षी दलों के सांसदों ने लोकसभा की आचार समिति की बैठक से वॉकआउट किया. विपक्ष के नेताओं ने कहा कि महिला से पर्सनल सवाल पूछे गए इसलिए उन्होंने वॉक आउट किया.

जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद गिरिधारी यादव ने कहा, “उन्होंने महिला (TMC सांसद महुआ मोइत्रा) से निजी सवाल पूछे. उन्हें निजी सवाल पूछने का अधिकार नहीं है, इसलिए हमने वॉकआउट किया.”

 

कैश-फॉर-क्वेरी मामले पर संसद की एथिक्स कमेटी की बैठक में आज तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा से सवाल किए गए. इस बैठक के दौरान विपक्षी सांसदों ने  बहिर्गमन किया. उन्होंने बैठक के संचालन के तरीके पर सवाल उठाया. विपक्षी सांसदों ने कहा कि कमेटी ने मोइत्रा से “व्यक्तिगत और अनैतिक प्रश्न” पूछे और एक सांसद ने बैठक का विवरण बैठक के बीच में ही मीडिया को लीक कर दिया.