पुरी में भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा के उत्सव का आगाज़ शुक्रवार को भगवान के ‘नव यौवन दर्शन’ के साथ शुरू हो गया है। बता दे इस दौरान ‘अनासरा घर’ में 14 दिन रहने के बाद उनकी युवावस्था की पूजा की जाती है। इधर उत्सव शुरू होने के मद्देनजर राज्य सरकार ने 11 जुलाई से पुरी शहर में कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी है। इतना ही नहीं विशेष राहत आयुक्त कार्यालय की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक रथ यात्रा से एक दिन पहले 11 जुलाई को रात आठ बजे कर्फ्यू लगाया जाएगा और 13 जुलाई को सुबह आठ बजे तक जारी रहेगा। अब आइये आपको बताते है इस यात्रा से जुड़ी कुछ प्रमुख बातें –
सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंध: पूरे रथयात्रा मार्ग पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे।
- भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के 19 किलोमीटर लंबे मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि सुरक्षा के दृष्टिकोण से तो नजर रखी ही जा सके।
- इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते लोगों को मार्ग पर खड़े रहकर दर्शन की छूट नहीं होगी।
- श्रद्धालु घर बैठे लाइव प्रसारण देख सकेंगे और ऐसे ही भगवान् जगन्नाथ के दर्शन कर सकेंगे।
सुरक्षा के लिहाज़ से बनेंगे कण्ट्रोल रूम।
- गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा के मुताबिक रूट के सभी आठ थानों कारंज, शाहपुर, माधवपुरा, गायकवाड हवेली, शहरकोटडा, कालूपुर, खाडिया, दरियापुर में मिनी कंट्रोलरूम बनाए जाएंगे।
- यहाँ पर भी सीसीटीवी कैमरों का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
- एसीपी और उससे ऊपर के अधिकारियों को वॉकीटॉकी सेट दिए जाएंगे।
- इतना ही नहीं रथों के साथ चलने वाले मूविंग बंदोबस्त के मोबाइल वाहनों में भी सीसीटीवी कैमरे लगेंगे उसके जरिए भी रथयात्रा का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
15 ड्रॉन के जरिए आसमान से रखी जाएगी नजर।
- अहमदाबाद की रथयात्रा देश की दूसरी सबसे बड़ी रथयात्रा है। इसमें कोई आतंकी या असामाजिक तत्वों की ओर से विघ्न ना पड़े इस पर भी पूरी तरह से नजर रखी जा रही है। शहर में 15 ड्रॉन के जरिए पूरे मार्ग पर हर पल नजर रखी जाएगी।
रथ खींचने वालों को इन निर्देशों का करना होगा पालन।
- जगन्नाथ मंदिर के प्रशासक के मुताबिक किसी भी भक्त को रथ यात्रा में शामिल होने की अनुमति नहीं है।
- रथ खींचने वाले जिनके पास आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट और पूरी तरह से टीका लगा चुके हैं, उन्हें ही यात्रा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।
- पुलिसकर्मियों के अलावा लगभग 1,000 अधिकारियों को तैनात किया जाएगा।
आज सुबह से ही होटल, लाउंज कराये गए खाली।
- जानकारी के मुताबिक रविवार रात से मंगलवार रात तक शहर में कर्फ्यू लगाया जाएगा, ऐसे में आज सुबह से ही पुरी शहर के होटल, लाज, धर्मशाला, गेस्ट हाउस आदि की जांच करते हुए उन्हें खाली करा दिया गया है।
मेडिकल के अलावा नहीं खुलेगी कोई दुकाने ।
- बड़दांड में मौजूद तमाम दुकानों को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।
- केवल बड़दांड ही नहीं बल्कि पुरी शहर में कहीं भी कर्फ्यू के समय मेडिकल दुकान के अलावा अन्य कोई भी दुकान नहीं खोली जाएगी।
- पुरी शहर में आने वाले लोगों को बल पूर्वक रोकने के लिए सभी प्रवेश मार्ग को सील कर दिया गया है।
- इसके साथ ही 8 जगहों पर चेकिंग प्वांइट की व्यवस्था की गई है।
पौने छह बजे रथों पर बिराजेंगे भगवान, मंगला आरती में गृहमंत्री अमित शाह करेंगे शिरकत।
- जगन्नाथ मंदिर के मुख्य न्यासी महेन्द्र झा के मुताबिक 12 जुलाई को सुबह पौने छह बजे भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा, बलदाऊ को रथों पर बिराजित किया जाएगा।
- सुबह सात बजे सीएम विजय रूपाणी, डिप्टी सीएम नितिन पटेल पहिंद विधि कर उसे रवाना करेंगे।
- परंपरा के तहत सबसे पहले 18 गजराजों को रथ पर बैठे भगवान के दर्शन कराए जाएंगे।
- आम सालों में गजराज रथयात्रा की अगुवाई करते थे लेकिन इस वर्ष गजराजों को वापस हाथी खाने में भेज दिया जाएगा।
- इससे पूर्व मंगला आरती में गृहमंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे।