Hindi Newsportal

इजराइल ने की ‘युद्ध की स्थिति’ की घोषणा, कहा, हम युद्ध में हैं…दुश्मन को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी

0 624

नई दिल्ली: इजराइल और गाजा के बीच जंग का आगाज होता नजर आ रहा है. सूत्रों द्वारा मिली जनकारी के अनुसार इजराइल पर गाजा की तरफ से रॉकेट दागने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है की इजराइल के कई रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया है. जिसके बाद इजराइल ने ‘युद्ध की स्थिति’ घोषित की और इलाके में फिलिस्तीनी ठिकानों पर हमला किया.

 

बता दें कि सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गाजा ने फिलिस्तीनियों ने गाजा पट्टी से 5,000 रॉकेट दागे. इसके बाद यरुशलम समेत पूरे इजराइल में हवाई हमले के सायरन बजाए गए. गाजा की इस हरकत के बाद इजराइल की ओर से पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बयान जारी किया है. इस बयान में उन्होंने कहा, “हम युद्ध में हैं, किसी ऑपरेशन या राउंड में नहीं. आज सुबह हमास ने इज़राइल और उसके नागरिकों पर एक जानलेवा हमला किया…दुश्मन को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी…”