Hindi Newsportal

आज भारत निर्वाचन आयोग करेगा नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा की विधानसभा चुनावों की ऐलान

0 255

नई दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) आज नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा की विधानसभाओं के आम चुनावों की घोषणा करेगा. चुनाव आयोग आज दोपहर ढाई बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है, जहां चुनावी कार्यक्रम की घोषणा होगी.

नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा विधानसभा का कार्यकाल क्रमश: 12 मार्च, 22 मार्च और 15 मार्च को पूरा हो रहा है. अब इससे पहले इन राज्‍यों में नई सरकार का गठन करना है.

 

जानकारी के लिए बता दें कि फरवरी में नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में चुनाव होने हैं. पिछले दिनों चुनाव आयोग की टीम ने नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा का दौरा किया. बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने इस दौरान केंद्रीय सुरक्षाबल से भी संपर्क किया है. इन तीनों राज्‍यों की स्थिति को परखने के बाद अब चुनाव आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान करने जा रही है.