Hindi Newsportal

आईपीएल 2023 का 24वां मुक़ाबला आज, RCB और CSK की टीमों की होगी भिड़ंत

0 738

आईपीएल 2023 का 24वां मुक़ाबला आज, RCB और CSK की टीमों की होगी भिड़ंत

आज यानी सोमवार को आईपीएल सत्र 2023 का 24वां मुक़ाबला खेला जाएगा। यह मुक़ाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आरसीबी की टीम को पिछले मुकाबले में दिल्ली के हाथों शानदार जीत मिली थी।

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना पिछला मुकाबला 12 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था। इस रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को आखिरी गेंद पर जाकर तीन रन से मात मिली थी। वहीं, आरसीबी को अपने पिछले मैच में जीत मिली थी। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स अपने घरेलू मैदान पर 23 रन से हराया। इस सीजन में चेन्नई और आरसीबी पहली बार आमने-सामने होंगी।

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 3 बजे होगा। इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी। इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं। यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले स कते हैं.

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वेन पर्नेल, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज.

चेन्नई सुपर किंग्स – रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोईन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, आकाश सिंह और महीश तीक्षाना.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.