नई दिल्ली: अमेरिका से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक भारतीय छात्र की बेहरमी से हत्या कर दी गई. छात्र के सिर पर हथौड़े से करीब 50 वार किए गए जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटी हैं.
दरअसल अमेरिकी मीडिया के मुताबिक ये घटना जॉर्जिया राज्य के लिथोनिया शहर की है. जहां हरियाणा के विवेक सैनी की एक शख्स द्वारा हत्या कर दी गई. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी की पहचान जुलियन फॉकनर के रूप में हुई है, वो लिथोनिया का ही रहने वाला है. आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है. वहीं पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी फॉकनर को नशे की लत है और नशे में ही उसने विवेक की हत्या कर दी.
इस घटना के बाद भारत सरकार की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है. अटलांटा में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने X में पोस्ट करते हुए इस घटना को भयानक और क्रूर बताया और कड़े शब्दों में इसकी निंदा की है. अपने पोस्ट में दूतावास ने ये लिखा,
We are deeply anguished by the terrifying, brutal, & heinous incident that led to the death of 🇮🇳 National/student Mr Vivek Saini & condemns attack in the strongest terms. It is understood that the US authorities have arrested the accused & are investigating the case. 1/2
— India in Atlanta (@CGI_Atlanta) January 29, 2024
The Consulate got in touch with the family of Mr Saini immediately after the incident, provided all consular assistance in sending the mortal remains back to India, and remains in touch with the family. 2/2@MEAIndia @IndianEmbassyUS
— India in Atlanta (@CGI_Atlanta) January 29, 2024
25 वर्षिय मृतक विवेक हरियाणा के पंचकुला के रहने वाला था. वह अमेरिका में MBA की पढ़ाई करने गया था. विवेक एक स्टोर में पार्ट टाइम क्लर्क का काम भी करता था. बताया जाता है कि विवेक आरोपी को पिछले कुछ तीन-चार दिन से खाने-पीने की चीज़ें मुफ्त में दे रहा था. लेकिन, 14 जनवरी को जब विवेक ने अपराधी को फ्री में सामान देने से मना किया, तो उसने विवेक पर हथौड़े से हमला कर दिया.