Hindi Newsportal

RTI में हुआ खुलासा, भारतीय रेलवे ने पिछले 10 साल में कबाड़ से कमाए ₹35 हजार करोड़

File image
0 502

एक आरटीआई आवेदन के जवाब में पता चला है की भारतीय रेलवे ने कबाड़ बेचकर 35,073 करोड़ रुपये की आमदनी की है. रेलवे की तरफ से एक आरटीआई के जवाब में जारी ब्यौरे के अनुसार, विभाग ने बीते 10 सालों में कबाड़ से 35,073 करोड़ रुपये की एक बड़ी धनराशि जोड़ी है.

वर्ष 2009-10 से वर्ष 2018-19 की अवधि के बीच विभिन्न तरह का कबाड़ बेचकर विभाग ने यह आमदनी की है . इसमें कोच, वैगन्स और पटरी के कबाड़ शामिल हैं.

मध्य प्रदेश के मालवा-निमांड अंचल के वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता जिनेंद्र सुराना को सूचना के अधिकार के तहत रेलवे बोर्ड द्वारा दिए गए ब्यौरे में बताया गया है कि बीते 10 सालों में सबसे ज्यादा कबाड़ 4,409 करोड़ रुपये का वर्ष 2011-12 में बेचा गया, जबकि सबसे कम कबाड़ से आमदनी वर्ष 2016-17 में 2,718 करोड़ रुपये हुई.

ALSO READ: पीएम मोदी ने की राष्ट्रपति चिनफिंग से ममल्लापुरम में मुलाकात, दोनों ने किया ऐतिहासिक स्थलों का दौरा

बेचे गए कबाड़ में सबसे बड़ी हिस्सेदारी रेल पटरियों की है. वर्ष 2009-10 से 2013-14 के बीच 6,885 करोड़ रुपये के कबाड़ बेचे गए, वहीं वर्ष 2015-16 से 2018-19 की अवधि के बीच 5,053 करोड़ रुपये के कबाड़ बेचे गए. कुल मिलाकर 10 सालों में रेल पटरियों का कबाड़ बेचने से 11,938 करोड़ रुपये की आमदनी हुई.

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram