Hindi Newsportal

JEE Advanced Result 2020 : जेईई एडवांस के नतीजे घोषित, IIT बॉम्बे जोन के चिराग ने किया टॉप

File Image
0 499

IIT प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेने वाले लाखों छात्रों का इंतजार आज खत्म हो गया है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस्ड 2020 के नतीजे आज जारी कर दिए गए। इसमें में आईआईटी बॉम्बे जोन के चिराग फलोर ने टॉप किया है। चिराग ने 352/396 स्कोर किया है। जबकि लड़कियों की बात करे तो आईआईटी रुड़की की कनिष्का मित्तल ने टॉप किया है हालांकि कनिष्का की ऑल इंडिया रैंक में 17 वां स्थान है।

कुल 1.6 लाख अभ्यर्थियों ने करायत था रजिस्ट्रेशन।

बता दे जेईई एडवांस्ड 2020 परीक्षा का आयोजन 27 सितंबर 2020 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में पूरे सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया था। इस परीक्षा के लिए कुल 1.6 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और कोरोना वायरस के बावजूद भी 96 फीसदी छात्रों ने इसमें भाग लिया था।

1.5 लाख में 43 हजार छात्र सफल।

जेईई एडवांस की परीक्षा में 1.5 लाख छात्रों ने जेईई एडवांस के दोनों पेपर में भाग लिया था जिनमें से केवल 43,204 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है।

देखे : जेईई एडवांस 2020 कैटेगरी वाइज टॉपर्स लिस्ट।

लड़कियों में जोनवाइज टॉपर्स के नाम

  1. आईआईटी रुड़की – कनिष्का मित्तल – AIR- 17
  2. आईआईटी दिल्ली – गुट्टा सिंधुजा- AIR- 18
  3. आईआईटी बॉम्बे – नियति मनीष मेहता – AIR- 62
  4. आईआईटी गुवाहाटी – आकृति पांडे – AIR- 952
  5. आईआईटी कानपुर — श्रेया मोघे – AIR- 402
  6. आईआईटी खड़गपुर – अनुष्का – AIR- 177
  7. आईआईटी मद्रास– कोथपल्ली नमिता- AIR-44

यहाँ जानें अपना नतीजे।

बता दे जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर रिजल्ट  चेक किए जा सकते हैं। जेईई एडवांस में भाग लेने वाले अभ्यर्थी रिजल्ट जारी होने के साथ ही अपना स्कोर कार्ड/कट ऑफ मार्क चेक कर सकते हैं।

जानें टॉप-10 छात्रों की सूची।

  1. चिराग फलोर
  2. गेंगुला भुवन रेड्डी
  3. वैभव राज
  4. आर मुहेंदर राज
  5. केशव अग्रवाल
  6. हार्दिक राजपाल
  7. वेदांग धीरेंद्र असगांवकर
  8. स्वयम सशंक चौबे
  9. हर्षवर्धन अग्रवाल
  10. धवनित बेनीवाल

शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने नतीजों के बाद कही ये बात।

जेईई एडवांस्ड के नतीजे जारी होने पर शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा कि जिन छात्रों को पसंदीदा रैंक नहीं मिली उनके लिए भी आगे ढेरों अवसर मिलेंगे। छात्रों को यह ध्यान रखना चाहिए के एक परीक्षा मात्र से उनके व्यक्तित्व को नहीं समझा सकता। उन्हें सफल छात्रों को शुभकामनाएं भी दीं।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram