Hindi Newsportal

IPL 2020: देखें किस तरह निकोलस पूरन के बल्ले ने बरसाए रन, 17 गेंदों पर बना डाली हाफ सेंचुरी

Image - IPL/ Twitter
0 548

आईपीएल में बीते दिन किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को एक और करारी हार का सामना करना पड़ा. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने किंग्स इलेवन पंजाब को 69 रनों से हरा दिया था. इस रोमांचक मैच में कप्तान डेविड वॉर्नर और जॉनी बेस्टो ने ताबड़तोड़ पारियां खेली. वॉर्नर ने 52 और बेस्टो ने 97 रन बनाए. लेकिन हार के बावजूद हर तरफ पंजाब के निकोलस पूरन की बैंटिंग की चर्चा है.

रनों की सुनामी।

दरअसल कल जैसे ही जब किंग्स इलेवन पंजाब के निकोलस पूरन ने बैटिंग के लिए फील्डिंग पर अपने कदम रखे, और जैसे ही उन्होंने अपने हाथ में बैट थामा तो मानों रन की सुनामी आगयी। बता दे निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने 37 गेंदों में 77 रन की धमाकेदार पारी खेली. जिसमें 7 छक्के और 5 चौके शामिल थे. उन्होंने एक ओवर में 28 रन ठोककर सभी को हैरान कर दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़े : राजस्थान: मंदिर की जमीन के लिए कुछ दबंगों ने पुजारी को जलाया जिंदा, जयपुर में इलाज के दौरान मौत

टूट सकता था ये रिकॉर्ड।

आईपीएल में सबसे तेज हाफ सेंचुरी का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम है. राहुल ने साल 2018 में सिर्फ 14 गेंदों पर ये कारनामा किया था. दूसरे नंबर पर यूसुफ पठान और सुनील नरेन हैं. इन दोनों ने 15 गेदों पर हाफ सेंचुरी लगाई थी. इसके अलावा 8 बल्लेबाजों ने अब तक 17 गेंदों पर हाफ सेंचुरी लगाई है. जिसमें अब पूरन का नाम भी शामिल हो गया है. इस सीजन की बात करे तो ये अब तक की सबसे तेज हाफ सेंचुरी है. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन ने चेन्नई के खिलाफ शारजाह के मैदान पर सिर्फ 19 गेंदों पर 50 रन पूरे किए थे.

ऐसी थी पूरन की ताबड़तोड़ परफॉरमेंस।

पांचवे ओवर में बैटिंग के लिए आए पूरन ने चौके के साथ ही श्रीगणेश किया। छठे ओवर में उन्होंने नटराजन की गेंद पर करारा छक्का लगया. सातवें ओवर में पूरन ने दो लगातार गेंदों पर छक्के लगा दिए. इसी ओवर में केएल राहुल आउट हो गए. लेकिन पूरन का हमला लगातार जारी रहा. 9वां ओवर फेंकने आए अब्दुल समद के ओवर में पूरन ने ताबड़तोड़ 28 रन ठोक डाले. समद की पहली ही गेंद पर पूरन ने छक्का लगाया. दूसरी गेंद पर पूरन ने चौका जड़ा. इसके बाद लगातार तीन गेंदों पर पूरन ने लंबे-लंबे सिक्स जड़े. इन छक्कों की लंबाई 100 मीटर से भी ऊपर थी.

सिर्फ 17 गेंदों पर हाफ सेंचुरी, 37 गेंदों पर 77 रन।

KXIP के निकोलस पूरन ने सिर्फ 17 गेंदों पर हाफ सेंचुरी लगाई और सिर्फ 37 गेंदों पर 77 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 7 छक्के लगाए. यानी उन्होंने बाउंड्री लगाकर 62 रन बनाए. जबकि सिर्फ 15 रन उन्होंने दौड़ कर पूरे किए. भले ही इस मैच में पंजाब को हार का सामना करना पड़ा हो. लेकिन पूरन की इस पारी ने दर्शकों के दिल में काफी लम्बे समय तक जगह बना ली है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram